शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024

कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय ज्योति नेत्र अभियान गतिविधि का आयोजन 15 जून से प्रारंभ

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। शासन के आदेशानुसार कुष्ठ खोज एवं राष्ट्रीय ज्योति नेत्र अभियान गतिविधि का आयोजन 15 जून 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने अभियान के गतिविधियों के बारे में अवगत करते हुए बताया कि अभियान 15 जून से 10 जुलाई तक राज्य, जिला एवं विकासखंडो में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रूप से रायगढ़ जिले में सघन कुष्ठ खोज अभियान एवं नेत्र ज्योति अभियान की गतिविधि मितानिन के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर भम्रण कर कुष्ठ रोग के आधार पर संभावित संदेहास्पद मरीजों की पहचान करेंगे।

डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने बताया कि संदेहास्पद कुष्ठ के मरीजों की सूची प्राप्त होने पर पुन: परीक्षण संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं एनएमए द्वारा किया जायेगा। मितानिन के कार्य की निगरानी मितानिन प्रशिक्षण एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष द्वारा की जायेगी। संभावित रोगियों की सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक गुरूवार को जमा की जायेगी व अगले दिन शुक्रवार कम्प्यूटर पर प्रविष्टि की जाएगी। इस प्रकार अभियान के दौरान घर-घर भम्रण कर चिंहाकिंत कर पंजीकृत किये गये सभी कुष्ठ के संदेहास्पद मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सूची अनुसार भेजा जायेगा। जहां पर एनएमए द्वारा जांच कर कुष्ठ की पुष्टि कर पुन: मेडिकल ऑफिसर से पुष्टि कराया जाना है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल के मैदान पर महिलाओं का परचम: रायगढ़ में महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न!

खिलाड़ियों ने दिखाया साहस और कौशल, नए कीर्तिमान स्थापित किए रायगढ़| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर...

More Articles Like This