गुरूवार, अक्टूबर 31, 2024

माईनिंग क्षेत्रों में परिवेशीय वायु गुणवत्ता की हो रही ऑनलाईन मॉनिटरिंग

Must Read

वायु गुणवत्ता निर्धारित मानक सीमा के अनुरूप पायी गयी: प्रचालकों का मापन कार्य चौबीसों घंटे जारी

रायगढ़ (आदिनिवासी)। क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक एवं परिवेशीय वायु गुणवत्ता के सतत निगरानी हेतु क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायगढ़ द्वारा रायगढ़ जिले के अंतर्गत 03 माईनिंग क्षेत्र जिनमें ग्राम-कुंजेमुरा स्कूल के समीप ग्राम-हुकराडीपा तहसील तमनार, शासकीय उच्च माध्य.विद्यालय के समीप ग्राम-मिलूपारा तहसील तमनार एवं डी.ए.व्ही. स्कूल के समीप मेसर्स एसईसीएल छाल गेस्ट हाऊस ग्राम-छाल तहसील धरमजयगढ़ एवं औद्योगिक व ग्रामीण क्षेत्र में 01 स्थान ओपी जिंदल औद्योगिक क्षेत्र के समीप, ग्राम-पूंजीपथरा, तहसील तमनार में ऑनलाईन सतत परिवेशीय वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके अंतर्गत पीएम10, पीएम2.5, एसओ2, एनओएक्स, एनओ, एनओ2, सीओ, एनएच3 एवं ओ3 प्रचालकों का मापन कार्य प्रतिदिन 24 घंटे सतत रूप से किया जा रहा है। वर्तमान में वायु गुणवत्ता निर्धारित मानक सीमा के अनुरूप पायी गई है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, चैनपुर, सुवाभोंडी और अमगांव का किया गया विस्थापन!

कोरबा (आदिनिवासी)| राज्य शासन की अधिसूचना क्रमांक बी-1 -11-95 -बाईस-पं-2- भाग चार दिनांक 23 फरवरी, 1999 द्वारा प्रदत्त शक्तियों...

More Articles Like This