कोरबा (आदिनिवासी)| जिले के असर्वेक्षित ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण कार्य पूरा होने वाला है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में ग्राम विश्रामपुर, कुटूरवां, अरसेना और केरवां के नक्शे व खसरों का अंतिम प्रकाशन किया जा रहा है। संबंधित ग्रामों के निवासी 15 दिनों के भीतर अपने दावे या आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
नक्शा व खसरा कहाँ देखें?
भू-धारक व अन्य संबंधित व्यक्ति अपने गाँव के पंचायत भवन में कार्यालयीन समय में नक्शे व खसरों का अवलोकन कर सकते हैं।
किन गाँवों के नक्शे जारी किए गए हैं?
राजस्व निरीक्षक मंडल व तहसील अजगरबहार के ग्राम विश्रामपुर (03 नक्शा शीट),ग्राम कुटूरवां (02 नक्शा शीट), ग्राम अरसेना (04 नक्शा शीट) एवं राजस्व निरीक्षक मंडल पसरखेत तहसील भैंसमा के ग्राम केरवां (02 नक्शा शीट) जारी किये गये है|
दावा-आपत्ति कैसे दर्ज करें?
कोई भी व्यक्ति या संस्था नक्शा प्रकाशन के 15 दिनों के भीतर लिखित या मौखिक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत भवन में जमा किया जा सकता है।
आवेदन स्वयं या अभिभाषक (प्रतिनिधि) के माध्यम से किया जा सकता है।
समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं
निर्धारित 15 दिनों की अवधि के बाद प्राप्त किसी भी दावा या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। अतः सभी हितधारकों से अनुरोध है कि वे समय रहते अपने दावे दर्ज कराएं।
सर्वेक्षण एजेंसी और प्रक्रिया
यह सर्वेक्षण आईआईटी रुड़की द्वारा किया गया है। राजस्व सर्वेक्षण दल ने भौतिक सत्यापन के बाद नक्शे व खसरे तैयार किए हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
यदि किसी को अधिक जानकारी चाहिए, तो वे अपने हल्का पटवारी या तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।