गुरूवार, जनवरी 23, 2025

KORBA: जिले में पीटीटी की प्रवेश परीक्षा 09 जुलाई को

Must Read

परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले पीपीटी प्रवेश परीक्षा जिले में 09 जुलाई 2023 को पूर्वान्ह 09 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिले में पीपीटी की परीक्षा हेतु 04 केन्द्र बनाया गया है। जिसमें कुल 1295 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के दिशा-निर्देश में परीक्षा के सुचारू संपादन व जिला कोषालय कोरबा से परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री प्राप्त करने व परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील्ड कराकर समन्वयक केंद्र में जमा करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को प्रशासनिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

जिसके अंतर्गत परीक्षा केंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी झगरहा हेतु सहायक अभियंता क्रेडा एन. के. रॉय, सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार हेतु प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र कोरबा टी.के. राठिया, निर्मला इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल रिसदी सीबीएसई हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई प्रदीप साहू एवं डाईट प्रशिक्षण केंद्र जिला जेल के पीछे कोरबा हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांध पी.के. टोप्पो को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

धान खरीदी में अनियमितता: कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, दो केंद्रों के प्रभारियों पर एफआईआर के आदेश

कोरबा (आदिनिवासी)। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले के 65 धान खरीदी केंद्रों में पंजीकृत किसानों से समर्थन...

More Articles Like This