शुक्रवार, मई 9, 2025

कोरबा: 06 जनवरी 2025 को प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी!

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी )| जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोरबा, आगामी 06 जनवरी 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करने जा रहा है। इस कैंप में फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट दुर्ग, वेदांता स्किल स्कूल बालको कोरबा और आहूजा मोबाइल एंड एसोसिरीज कोरबा के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। यह आयोजन उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो अपने करियर में नई शुरुआत करना चाहते हैं।

फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट दुर्ग: उपलब्ध पद

फायरमैन (20 पद)

शैक्षणिक योग्यता: डिप्लोमा इन फायरमैन
आयु सीमा: 22 से 40 वर्ष
अनुभव: न्यूनतम 6 माह
वेतनमान: Rs13,000 से Rs16,500

सिक्योरिटी गार्ड (150 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
आयु सीमा: 19 से 35 वर्ष
वेतनमान: Rs12,000 से Rs14,000

सिक्योरिटी सुपरवाइजर (50 पद)

शैक्षणिक योग्यता: स्नातक
आयु सीमा: 22 से 40 वर्ष
वेतनमान: Rs14,000 से Rs16,000

ड्राइवर (हैवी लाइसेंस) (10 पद)

शैक्षणिक योग्यता: स्नातक
आयु सीमा: 22 से 35 वर्ष
अनुभव: न्यूनतम 6 माह
वेतनमान: Rs15,000 से Rs18,000

होम केयर टेकर सर्विसेज (100 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
वेतनमान: Rs10,000 से Rs12,000

कार्यक्षेत्र: छत्तीसगढ़

वेदांता स्किल स्कूल बालको कोरबा: उपलब्ध पद

इलेक्ट्रिशियन (60 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं/12वीं
आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
वेतनमान: Rs13,000 से Rs14,000

वेल्डर (60 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 8वीं/10वीं
वेतनमान: Rs14,000 से Rs15,000

सिलाई मशीन ऑपरेटर (60 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 8वीं पास
वेतनमान: Rs10,000 से Rs12,000

होटल मैनेजमेंट (60 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
वेतनमान: Rs10,000 से Rs12,000

सोलर टेक्नीशियन (60 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 12वीं/आईटीआई
वेतनमान: Rs14,000 से Rs15,000

मोबाइल रिपेयरिंग (60 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं/आईटीआई
वेतनमान: Rs13,000 से Rs15,000

कार्यक्षेत्र: पूरे भारत में

आहूजा मोबाइल एंड एसोसिरीज कोरबा: उपलब्ध पद

सेल्स एग्जीक्यूटिव (03 पद)

शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास
वेतनमान: Rs7,000

सेल्स मैनेजर (02 पद)

शैक्षणिक योग्यता: स्नातक
अनुभव: न्यूनतम 6 माह
वेतनमान: Rs10,000

कार्यस्थल: कोरबा

कैसे करें आवेदन?
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 06 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोरबा में उपस्थित हों। इच्छुक आवेदक अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यदि आप भी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार पाना चाहते हैं, तो इस कैंप में जरूर भाग लें।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बीजापुर में नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर CM विष्णुदेव साय की रणनीतिक समीक्षा, जानिए ऑपरेशन का नवीनतम अपडेट! 

रायपुर (आदिनिवासी)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल...

More Articles Like This