कोरबा (आदिनिवासी)| छत्तीसगढ़ शासन के अनुकम्पा नियुक्ति के तहत जिला प्रशासन ने 10 पात्र आवेदकों को पटवारी प्रशिक्षण के लिए चयनित किया है। इन उम्मीदवारों का चयन राज्य शासन द्वारा जारी नवीन निर्देशों के आधार पर किया गया। चयनित उम्मीदवार प्रशिक्षण और परीक्षा पास करने के बाद पटवारी पद पर नियुक्त किए जाएंगे।
चयनित उम्मीदवारों की सूची
चयनित उम्मीदवारों में कोरबा और आसपास के क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं
मोहनीश जनजान (कोरबा नगरीय क्षेत्र, सिंचाई कॉलोनी)
श्रीमती ललिता अनंत (ग्राम फरसवानी, करतला तहसील)
राकेश कुमार यादव (देवलापाठ)
संजय कुमार राठिया (ग्राम केरवाद्वारी)
कृष्ण कुमार कंवर (ग्राम नवापारा)
विश्वलोचन कंवर (ग्राम चीतापाली)
श्रीमती योगेश्वरी साहू (ग्राम गुड़ी, बिलासपुर)
सत्यप्रकाश सोनवाने (ग्राम करमा, जांजगीर-चांपा)
जवाहर लाल (ग्राम कुरदा)
आदित्य चौहान (एनटीपीसी, जमनीपाली)
अनुकम्पा नियुक्ति के निर्देश और प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरकारी कर्मचारियों की असामयिक मृत्यु के बाद उनके परिवार के आश्रितों को नौकरी में प्राथमिकता देने के लिए अनुकम्पा नियुक्ति के निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों को समय-समय पर संशोधित और अद्यतन किया जाता है।
अनुकम्पा नियुक्ति के तहत सहायक ग्रेड-3 पद की अनुपलब्धता के कारण पात्र उम्मीदवारों को पटवारी पद के लिए चयनित किया गया। जिला प्रशासन ने इन आवेदकों को भू-अभिलेख शाखा के तहत प्रशिक्षण के लिए योग्य पाया।
प्रशिक्षण और चयन की शर्तें
यह चयन नियुक्ति आदेश नहीं है।
सभी चयनित उम्मीदवारों को पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा।
प्रशिक्षण के बाद निर्धारित परीक्षा पास करने पर ही नियुक्ति दी जाएगी।
यदि चयन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी पाई गई या गलत जानकारी दी गई, तो चयन निरस्त कर दिया जाएगा।
प्रावधान और चेतावनी
यदि उम्मीदवार विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल होते हैं, तो उन्हें पुनः अनुकम्पा नियुक्ति का अधिकार नहीं मिलेगा। प्रशिक्षण सत्र शुरू होते ही चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह निर्णय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति में पारदर्शिता और योग्यता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। यह पहल उन परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है, जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है।