गुरूवार, जुलाई 10, 2025

कोरबा NHM भर्ती: 23 संविदा पदों की अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी, वेबसाइट पर देखें पूरी जानकारी

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अंतर्गत संविदा आधार पर रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में एक अहम प्रगति सामने आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय, कोरबा द्वारा 23 प्रकार के संविदा पदों के विरुद्ध पूर्व में जारी विज्ञापन के क्रम में अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला कोरबा की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.gov.in तथा जिला कार्यालय के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन कर सकते हैं।

यह भर्ती प्रक्रिया स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने तथा संसाधनों की समयबद्ध पूर्ति के उद्देश्य से संचालित की गई थी। कुल 23 संविदा पदों में शामिल विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनकी प्रारंभिक जांच, मेरिट सूची निर्माण, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य आवश्यक चरणों के उपरांत अंतिम चयन सूची तैयार की गई है।

अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि चयनित अभ्यर्थियों को नियत समय पर नियुक्ति संबंधी जानकारी पृथक से प्रदान की जाएगी। प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को आवश्यकता अनुसार अवसर प्रदान किया जाएगा, यदि कोई चयनित अभ्यर्थी नियत समय में कार्यभार ग्रहण नहीं करता है या अन्य कारणों से पद रिक्त होता है।

महत्वपूर्ण निर्देश:
चयन सूची पूर्ण रूप से योग्यता एवं निर्धारित मानदंडों के अनुसार तैयार की गई है।

किसी भी प्रकार की आपत्ति या सुझाव होने की स्थिति में अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वेबसाइट पर नियमित रूप से जानकारी की जांच करते रहें।

इस प्रक्रिया के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की प्राथमिक व माध्यमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है।
सम्पर्क हेतु:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय,
कोरबा, छत्तीसगढ़
वेबसाइट: www.korba.gov.in

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य, अगस्त 2025 तक पूरी करें प्रक्रिया: कोरबा जिला रोजगार कार्यालय की अपील

कोरबा (आदिनिवासी)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा द्वारा वर्ष 2024 से पूर्व पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों से अनुरोध...

More Articles Like This