शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

“जनहित कार्यों को प्राथमिकता दें, विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – सांसद ज्योत्सना महंत

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी) | कोरबा जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि जनता के हितों से जुड़े कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं को समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरा करें, ताकि जिले के हर नागरिक तक विकास का लाभ पहुंच सके।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद महंत ने की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

जनप्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाकर काम किया जाए।

स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए।

मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन जैसे कार्यक्रमों को तय समयसीमा में पूरा किया जाए।

सांसद महंत ने कहा कि “बेहतर स्वास्थ्य, बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेयजल और सुरक्षित सड़कें हर नागरिक का अधिकार है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी योजना का लाभ जरूरतमंद तक समय पर पहुंचे।”

बैठक में सांसद ने पूर्व बैठकों के निर्देशों के पालन की समीक्षा की। उन्होंने खासतौर पर मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर सवाल उठाए।

मनरेगा कार्यों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय पर पूर्ण करने और मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पीएम आवास योजना में वंचित और पात्र परिवारों के नाम जोड़े जाने पर बल दिया।

बारिश में क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत और गांवों में जल उपलब्ध कराने से पहले स्रोत की वैज्ञानिक जांच कर टंकी निर्माण के निर्देश दिए।

खदान क्षेत्रों और सैला डेम के पानी का उपयोग कर नगर पंचायत पाली में पेयजल आपूर्ति की योजना पर जोर दिया।

सांसद महंत ने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही,

सर्पदंश और रेबीज जैसे गंभीर मामलों के इलाज के लिए एंटी स्नेक वेनम और टीकों की उपलब्धता पर बल दिया।

दुर्घटनाओं के दौरान मरीजों को तुरंत राहत देने के लिए एम्बुलेंस और पोस्टमार्टम व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

कोरबा जिले में गंभीर दुर्घटनाओं और जटिल रोगों के इलाज हेतु जल्द ही सिटी स्कैन और एमआरआई सुविधाएं शुरू करने की आवश्यकता बताई।

सांसद ने पीएम श्री विद्यालयों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने और विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा।

किसानों के हित में उन्होंने—

खाद और पीडीएस दुकानों में चना सहित आवश्यक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने,

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, विधायक पाली तुलेश्वर सिंह मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर ने कहा कि विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वीकृत कार्यों की जानकारी पारदर्शी ढंग से साझा की जाए और समय पर क्रियान्वयन हो।

प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पांडेय ने बताया कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन लगातार किया जा रहा है और डीएमएफ के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं।

इस अवसर पर जनपद पंचायत कटघोरा की अध्यक्ष श्रीमती झूलबाई कंवर, पोंडी उपरोड़ा की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी, नगर पालिका परिषद दीपका के अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल, नगर पंचायत छुरी की अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी देवांगन, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष अजय जायसवाल, स्वशासी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको प्रबंधन के खिलाफ भाजपा का मोर्चा: पूर्व कर्मचारियों के घरों की बिजली-पानी काटने पर आंदोलन की चेतावनी

बालकोनगर (आदिनिवासी)। बालको प्रबंधन द्वारा अपने पूर्व कर्मचारियों के घरों का बिजली, पानी का कनेक्शन काटने और सीवरेज चोक...

More Articles Like This