कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और कलेक्टर ने कई आवश्यक निर्देश जारी किए।
खाद-बीज वितरण पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि सभी सहकारी समितियों में शिविर दिवस से पहले खाद और बीज का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को समय पर वितरण हो सके। इसके साथ ही, 40 प्रतिशत अग्रिम उठाव की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुणवत्तापूर्ण बीज और उर्वरक की उपलब्धता से किसानों की उत्पादकता में वृद्धि होगी।
प्राकृतिक खेती और फसल विविधीकरण को बढ़ावा
कलेक्टर श्री वसंत ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कटघोरा, पाली और पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायतों में किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, धान के अलावा ऊंचे भूभागों में दलहन और तिलहन फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में विकसित जीबी बीज किस्मों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया और उपयुक्त किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोड़ने की बात कही।
किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा योजना
कलेक्टर ने सभी पात्र किसानों को नए किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने और धान के अलावा अन्य फसलों के लिए भी ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले वर्ष वंचित रहे किसानों को इस वर्ष बीमा कवरेज में शामिल करने का आदेश दिया गया। साथ ही, पीएम किसान योजना के तहत लंबित ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग, भौतिक सत्यापन, वन अधिकार और पीवीटीजी से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने की समयसीमा निर्धारित की गई।
नेशनल मिशन और गुणवत्ता नियंत्रण
‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल’ के अंतर्गत कोरबा और करतला ब्लॉकों में मूंगफली की खेती के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, जिले को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दीर्घकालिक रणनीति पर काम करने को कहा गया। कलेक्टर ने कृषि आदानों की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए लिए गए नमूनों को तत्काल प्रयोगशाला भेजने और फसल बीमा योजना की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
अन्य विभागों की प्रगति पर चर्चा
बैठक में उद्यानिकी विभाग द्वारा ऑयल पाम रोपण, पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध सहकारी समितियों के गठन, मोबाइल वेटनरी यूनिट के कार्यों और मत्स्य पालन विभाग द्वारा एक्वापार्क स्थापना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
कठोर निगरानी और अनुशासन पर जोर
कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने और अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।