शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

कवर्धा: मसीही समाज पर हमलों के खिलाफ मूल निवासी संघ का हल्ला बोल, रैली निकाल कर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Must Read

कवर्धा, छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। प्रदेश भर में मसीही समाज के विरुद्ध हो रही हिंसा और अन्याय की घटनाओं के विरोध में मूल निवासी संघ ने बुधवार, 25 जून 2025 को कवर्धा शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए, मई में एक स्थानीय चर्च में हुई हमले की घटना के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई।

यह विरोध प्रदर्शन राज्य के विभिन्न हिस्सों में मसीही समुदाय पर हो रहे सुनियोजित हमलों की श्रृंखला की प्रतिक्रिया में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कहीं चर्च और उपासना स्थलों पर हमले हो रहे हैं, तो कहीं धर्मांतरण का झूठा आरोप लगाकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

मामले की जड़ कवर्धा में 18 मई 2025 को घटी एक घटना है, जब कलेक्ट्रेट के समीप स्थित लगभग 30 वर्षों से संचालित एक चर्च में कथित तौर पर कुछ कट्टरपंथी संगठनों के सदस्यों द्वारा जबरन घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की गई। पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान महिलाओं और बच्चियों के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ भी की गई। इस घटना के बाद, पुलिस पर दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई करने और पीड़ित पक्ष के संचालक सर थॉमस (होली किंगडम स्कूल) के विरुद्ध ही मामला दर्ज करने का आरोप है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 6 जून 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सर थॉमस का बयान लिए जाने के बावजूद अब तक मुख्य आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इसी निष्क्रियता के विरोध में बुधवार को दोपहर 12 बजे नेहरू चौक से अंबेडकर चौक तक एक रैली निकाली गई, जिसमें लगभग 400 लोग शामिल हुए। अंबेडकर चौक पर एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसे संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए मूलनिवासी संघ के प्रदेश प्रभारी योगेश कुमार साहू ने इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष रे रॉय माथाई ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए, वहीं रायपुर जिलाध्यक्ष पार्वती साहू ने चर्च में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को शर्मनाक बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत पटेल ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई, तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।” उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का हवाला देते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन और उपासना करने की स्वतंत्रता है और धर्म के नाम पर किसी पर हमला करना असंवैधानिक और अमानवीय है।

सभा का संचालन मूलनिवासी संघ कवर्धा के जिलाध्यक्ष अजित मिरी ने किया तथा समापन तारेश सुरतावान द्वारा किया गया। सभा के उपरांत, प्रदर्शनकारियों ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बस्तर बाढ़ त्रासदी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए सख्त निर्देश – हर पीड़ित तक पहुँचे राहत, प्रशासन चौकन्ना रहे

रायपुर/बस्तर  (आदिनिवासी) | बस्तर संभाग में हाल की भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की पीड़ा को कम करने के...

More Articles Like This