शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

छत्तीसगढ़ में एसटी/एससी वर्ग के छात्रों के लिए निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा: 14 फरवरी तक करें आवेदन

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की उत्कर्ष योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अनुसूचित जाति (एसी) वर्ग के स्कूली बच्चों को रायपुर, बिलासपुर जैसे बड़े शहरों के निजी स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों को अपने स्कूल में आवेदन जमा करना होगा। जिला स्तर पर यह लिखित परीक्षा 23 मार्च 2025, रविवार को आयोजित की जाएगी। 

प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता 
1. निवास प्रमाण: विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होने चाहिए। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है। 
2. जाति प्रमाण: विद्यार्थी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित होने चाहिए। जाति प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए। 
3. शैक्षणिक योग्यता: विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा 5वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही, कक्षा 4वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करना अनिवार्य है। 
4. आय सीमा: विद्यार्थी के पिता या पालक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र और पालक का स्वघोषणा पत्र अनिवार्य है। 

महत्वपूर्ण तिथियां
– आवेदन की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2025 
– प्रवेश परीक्षा की तिथि: 23 मार्च 2025 

इस योजना के तहत विद्यार्थियों का चयन पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में से किया जाएगा। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। 

“आवेदन प्रक्रिया और योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संबंधित स्कूल या विभागीय अधिकारियों से संपर्क करें।” 

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

“जनहित कार्यों को प्राथमिकता दें, विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा (आदिनिवासी) | कोरबा जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास...

More Articles Like This