बुधवार, जनवरी 21, 2026

कोरबा में मूलनिवासी संघ और बामसेफ की नई कार्यकारिणी का गठन: संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प

Must Read

छत्तीसगढ़/कोरबा (आदिनिवासी)। 15 जुलाई 2024 को सियान सदन में मूलनिवासी संघ और बामसेफ की नई जिला कार्यकारिणी का गठन एक भव्य समारोह में किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलनिवासी संघ के राज्य अध्यक्ष तारेश सुरतावान ने की।
मूलनिवासी संघ की नवगठित कार्यकारिणी में सुनील सुना को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके साथ गेन्दलाल सिदार, रेखा साहू और रामनारायण श्रीवास उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। प्रदीप बन्दे महासचिव और नंदकिशोर साहू कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बामसेफ कोरबा की नई टीम में प्रवीण पालिया को अध्यक्ष और आशीष चौहान को महासचिव चुना गया। यह नियुक्तियाँ एक वर्ष के कार्यकाल के लिए की गई हैं।

दोनों संगठनों की नई कार्यकारिणी का मुख्य लक्ष्य संविधान के मूल्यों को मजबूत करना और समाज के हर वर्ग तक संवैधानिक जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को बहुजन साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आगामी 11 अगस्त 2024 को कटघोरा में होने वाले BS4 कार्यक्रम के तहत क्लस्टर कन्वेंशन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक न्याय और समानता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इन नियुक्तियों से क्षेत्र में सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। नए नेतृत्व से समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों और हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपेक्षा की जा रही है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी भर्ती: अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी; दावा-आपत्ति 29 जनवरी तक

कोरबा (आदिनिवासी)। एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा (शहरी) अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती...

More Articles Like This