कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए।
सीईओ ने प्राप्त शिकायतों और आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए। जनदर्शन के दौरान नागरिकों ने सीमांकन, रोजगार के लिए लोन, पोड़ी बहार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, ब्लास्टिंग पर रोक, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं, रकबा संशोधन, सोलर पंप की स्थापना, और शासकीय चावल की खरीद-बिक्री में अनियमितताओं जैसी शिकायतें दर्ज कराईं।
कार्यक्रम में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके शीघ्र निवारण के निर्देश सीईओ ने दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर, खाद्य अधिकारी जीएस कंवर, कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह कंवर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में आने वाली समस्याओं का समाधान शीघ्रता और प्राथमिकता से किया जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।