गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

राज्य स्तरीय विज्ञान मेला: दिनेश खूंटे की सफलता ने बढ़ाया सम्मान!

Must Read

राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में उल्लेखनीय योगदान से द्वितीय स्थान

रायगढ़ (आदिनिवासी)| राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेला, पश्चिम भारत विज्ञान मेला, और प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती महाविद्यालय, अंबिकापुर में हुआ। इस विज्ञान मेले में रायगढ़ जोन के 35 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान नाटिका, और व्यक्तिगत प्रोजेक्ट जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मेला 15 से 18 अक्टूबर 2024 तक चला, जिसमें छात्रों ने विज्ञान के विविध क्षेत्रों में अपनी समझ और कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में पीएमश्री नटवर स्कूल के छात्र दिनेश खूंटे ने “संचार एवं परिवहन” के अंतर्गत द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वेंकट राव, डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, पीएमश्री नटवर की प्राचार्या रूबी वर्गीस सहित अन्य अधिकारियों और शिक्षकों ने छात्र को बधाई दी।

जिला विज्ञान नोडल अधिकारी आलोक स्वर्णकार ने बताया कि रायगढ़ जोन के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों का मार्गदर्शन गेरवानी जोन प्रभारी अनुपमा तिवारी और शिक्षकों जैसे मनोज जांगड़े, उज्ज्वला, भागीरथी प्रधान, झनक राम चौधरी, रवि कुमार यादव, और विश्वनाथ पटेल ने किया। इन छात्रों ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के तहत विभिन्न विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

इस आयोजन में, बाल विज्ञान नाटिका में गढ़उमरिया हाई स्कूल, विज्ञान क्विज में पीएमश्री नटवर, और व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में गेरवानी और कुंजेमुरा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। पूरे मेला के दौरान छात्रों ने वैज्ञानिक नवाचार और उनके व्यावहारिक उपयोग के प्रति अपनी सोच को मजबूत किया।

यह मेला छात्रों के लिए विज्ञान में अपने कौशल और सृजनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना, जिससे न केवल उनकी वैज्ञानिक समझ में सुधार हुआ बल्कि उन्हें बड़े मंच पर अपनी क्षमताओं को दिखाने का मौका भी मिला। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है और वे भविष्य में देश के वैज्ञानिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This