बुधवार, अक्टूबर 15, 2025

रामपुर विधानसभा में विकास की नई लहर: डीएमएफ से 186 करोड़ की स्वीकृति, 640 कार्यों से बदलेंगे वनांचल के हालात

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुल गए हैं। जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से इस क्षेत्र में 640 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 186 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है। इस बड़े बजट से क्षेत्र के सुदूर अंचलों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव आने की उम्मीद है।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र, जहाँ अधिकांश आबादी अनुसूचित जनजाति वर्ग की निवास करती है, को दशकों से बुनियादी सुविधाओं का इंतजार था। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के निर्देश और जिला प्रशासन की पहल के बाद इन जरूरतों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है। जिला खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष एवं कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में यह स्वीकृतियाँ प्रदान की गई हैं।

इस स्वीकृत राशि से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष सुधार होगा। कुल 134 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए 15 करोड़ 67 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा, 60 प्राथमिक विद्यालय, 32 माध्यमिक विद्यालय और 11 हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए नए भवन बनेंगे। 27 स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण और निर्माण कार्य भी शुरू होगा, जिससे ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकेंगी।

क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया है। कुदमुरा से चिर्रा-श्यांग मार्ग, अमलडीहा से मालीकछार मार्ग और 80 सीसी रोड के निर्माण को मंजूरी मिली है। इससे वनांचल के सैकड़ों गाँवों के लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा और उनके आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

इसके साथ ही 55 पीडीएस दुकान एवं गोदाम, 19 नए पंचायत भवन, शिक्षकों के लिए आवासीय हॉस्टल, छात्रावास, धान चबूतरा और उपार्जन केंद्रों के निर्माण जैसे अनेक कार्य शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक ढाँचा मजबूत होगा।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए यह विकास योजना एक ऐतिहासिक फैसला साबित होगी। इससे न केवल दशकों से लंबित जन-आकांक्षाओं की पूर्ति होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। यह कदम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की नींव रखेगा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको के सेवानिवृत्त कामगारों की हक और सम्मान की लड़ाई तेज़ — 15 अक्टूबर को एकता पीठ में होगी निर्णायक बैठक

स्थान: एकता पीठ परिसर, ऐक्टू यूनियन कार्यालय, बालकोनगर, कोरबासमय: प्रातः 11:30 बजे से कोरबा (आदिनिवासी)। बालको के सेवानिवृत्त श्रमिकों के...

More Articles Like This