शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024

किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद बीज एवं कीटनाशी की उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। खरीफ एवं रबी 2023-24 में खाद, बीज एवं कीटनाशी गुण नियंत्रण तथा सुचारू रूप से भण्डारण वितरण व्यवस्था करते हुए कृषकों के लिए सुगमता, सही दर पर एवं गुणवत्तायुक्त खाद बीज तथा कीटनाशी की उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।
उप संचालक कृषि रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय निरीक्षण एवं निगरानी दल में सहायक संचालक कृषि श्री एच.के.भगत मोबा.नं. 98264-47134 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह सहायक संचालक कृषि श्रीमती सीता पटेल मोबा.नं.85160-52843 को सहायक नोडल अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी श्री उसत राम पटेल मोबा.नं. 7000949184 को सहायक नोडल अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी श्री नृपराज डनसेना मोबा.नं.94255-21249 को सहायक नोडल अधिाकरी बनाया गया है। साथ ही इस टीम में श्री संदीप टंडन एवं श्री ज्ञानेश्वर यादव को भी शामिल किया गया है।

इसी तरह जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में सहायक संचालक कृषि श्री अजय जायसवाल मोबा.नं.72240-19243 को नोडल अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एल.बी.एस.जाटवर मोबा.नं.9977258696 एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय सिदार मोबा.नं.8319204004 को सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक ग्रेड-3 श्री विजय बनवासी मोबा.नं.7987383400 को शामिल किया गया है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल के मैदान पर महिलाओं का परचम: रायगढ़ में महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न!

खिलाड़ियों ने दिखाया साहस और कौशल, नए कीर्तिमान स्थापित किए रायगढ़| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर...

More Articles Like This