कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत ने जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर निर्धारित समय-सीमा में निवारण के निर्देश दिए। इस दौरान कुल “120 आवेदन” प्राप्त हुए, जिनमें भूमि, पेंशन, आवास योजना और अन्य मुद्दों से संबंधित मांगें शामिल थीं।
प्रमुख शिकायतें एवं मांगें
– भूमि संबंधी मुद्दे: ग्राम पथरी के चेतराम कौशिक एवं विजय कौशिक ने नक्शा बटवाने की मांग की, जबकि कुदमुरा निवासी मुकेश उरांव ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने का आवेदन दिया।
– जाति प्रमाण पत्र: बांधाखार की निशा नायक ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया।
– पेंशन एवं आवास योजना: रामपुर वार्ड नंबर 37 की सरिता दास ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया, जबकि तिलकेजा के रामलाल यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष राशि की मांग की।
– शिक्षा एवं रोजगार: गेराव के सरपंच ने ग्राम बस्ती में नई पूर्व-माध्यमिक शाला खोलने की मांग रखी। वहीं, जवाहर लाल एवं रमेश कुमार ने पटवारी पद पर अनुकंपा नियुक्ति के बाद प्रशिक्षण की मांग की।
– वन अधिकार एवं मुआवजा: लामपहाड़ की पहाड़ी कोरवा फगिनी बाई ने वन अधिकार पत्र जारी करने का आग्रह किया, जबकि बनिया के सरपंच ने हाथियों द्वारा फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।

कलेक्टर का निर्देश:
कलेक्टर श्री वसंत ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को तुरंत भेजकर नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने जनदर्शन को एक “पारदर्शी और जन-केंद्रित प्रक्रिया” बताया, जिससे आम लोगों को त्वरित न्याय मिल सके।