शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024

जनदर्शन में कलेक्टर ने शिक्षा, रोजगार और राशन वितरण से संबंधित मामलों पर की सुनवाई!

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)| जिले में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रति सप्ताह आयोजित किए जाने वाले जनदर्शन में आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में आयोजित इस जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 स्कूल बस परिवहन शुल्क माफी की मांग

विकासखंड पुसौर के ग्राम तेलीपाली निवासी श्रीमती रूपबाई बंजारे ने अपनी पुत्री के स्कूल बस परिवहन शुल्क माफ करने की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री कक्षा चौथी में आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के तहत रायगढ़ स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है। हालांकि, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जिसके कारण वे अपनी पुत्री के परिवहन शुल्क का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इस स्थिति में, उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से अनुरोध किया कि उनका परिवहन शुल्क माफ कर दिया जाए और उनकी पुत्री का स्थानांतरण प्रमाण भी प्रदान किया जाए ताकि वह अपनी पढ़ाई गांव के स्कूल में कर सकें। कलेक्टर श्री गोयल ने इस मामले को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 ग्राम पंचायत परिसीमन की मांग

जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत कौवांताल के ग्रामीणों ने अपने दो आश्रित ग्राम राईतराई और बुलाकी को मिलाकर एक ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में, उन्हें अपनी ग्राम पंचायत जाने के लिए 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इन ग्रामों के ग्रामीणों ने इस समस्या को हल करने के लिए कलेक्टर से अनुरोध किया कि दोनों ग्रामों को जोड़कर एक नई ग्राम पंचायत बनाई जाए। कलेक्टर श्री गोयल ने इस मामले पर विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

 रोजगार प्राप्ति की मांग

जूटमिल निवासी प्रतीक्षा सिंह ने जनदर्शन में रोजगार प्राप्ति हेतु आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वे गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करते हैं और एमएससी बॉटनी की शिक्षा पूरी करने के बाद कंप्यूटर में भी उनकी योग्यता है। उन्होंने अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए रोजगार की आवश्यकता जताई। कलेक्टर श्री गोयल ने इस आवेदन पर जिला रोजगार अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि प्रतीक्षा सिंह सिंह को शीघ्र रोजगार उपलब्ध हो सके।

 शासकीय उचित मूल्य की दुकान का प्रभार विवाद

ग्राम पंचायत छोटे पंडरमुड़ा शासकीय उचित मूल्य के आवेदक ने दुकान के संचालन के लिए प्रभार प्राप्त करने में हो रही कठिनाई की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सुरभि स्व-सहायता समूह को इस दुकान के संचालन का आदेश दिया गया है, लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी बनमाली यादव द्वारा अभी तक प्रभार नहीं दिया गया है और इसके एवज में रकम की मांग की जा रही है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 राशन वितरण में देरी

ग्राम पंचायत बरपाली के हितग्राही जनदर्शन में पहुंचे और जनवरी तथा फरवरी 2024 के राशन वितरण में देरी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि राशन दुकान संचालक ने जनवरी में लगभग 200 और फरवरी में 74 हितग्राहियों के फिंगरप्रिंट ले लिए थे, लेकिन अब तक उन्हें चावल और शक्कर नहीं दिए गए हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला खाद्य अधिकारी को आदेश दिया कि वे इस आवेदन की जांच कर उचित कार्यवाही करें ताकि शेष राशन तुरंत वितरित किया जा सके।

अन्य विभागीय आवेदन

जनदर्शन के दौरान कई अन्य विभागों से भी आवेदन प्राप्त हुए। इनमें राजस्व, खाद्य, पेयजल, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। कलेक्टर श्री गोयल ने संबंधित अधिकारियों को इन मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को समय पर राहत मिल सके।

कलेक्टर श्री गोयल ने जनदर्शन के दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों से यह स्पष्ट रूप से कहा कि जन समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और सभी अधिकारियों को इस दिशा में काम करना चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनदर्शन में आए सभी मामलों को गंभीरता से लें और नागरिकों को शीघ्र न्याय प्रदान करें।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल के मैदान पर महिलाओं का परचम: रायगढ़ में महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न!

खिलाड़ियों ने दिखाया साहस और कौशल, नए कीर्तिमान स्थापित किए रायगढ़| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर...

More Articles Like This