गुरूवार, सितम्बर 19, 2024

कलेक्टर ने टी.बी.मरीजों के लिए वितरित किए फूड बॉस्केट: जानिए क्या है इसका महत्व

Must Read

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त अभियान के तहत जिले के विकासखण्डों में चिन्हांकित टीबी मरीजों को आवश्यक पोषण सहायता (फूड बास्केट) प्रदान किया। साथ ही मरीजों का स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एस. एन. केशरी, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ जी. एस. जात्रा, डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ. रितु कश्यप, डीपीएम डा अशरफ अंसारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिले में 120 चिन्हांकित टीबी मरीजों हेतु निक्षय मित्र बनकर उनके इलाज के दौरान आवश्यक पोषण सहायता के लिए फूड बास्केट प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रदायित फूड बास्केट को प्रत्येक विकासखण्ड के अतिरिक्त पोषण आहार की आवश्यकता वाले 20 चिन्हांकित टी.बी. मरीज को वितरित किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. केशरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग का उन्मूलन करना है। उन्होंने बताया कि टीबी से लड़ने के लिए दवा के अलावा पोषण युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन भी जरूरी है। इस हेतु योजनांतर्गत एक अभिनव पहल करते हुए जिले के कार्पाेरेट व्यक्ति, जनप्रतिनिधी, अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवक आदि को निक्षयमित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज के दौरान आवश्यक पोषण सहायता दिए जाने जी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, उद्योगपति, शासकीय सेवक, रेडक्रास सोसायटी, सी एस.आर. विंग्स व सामान्य नागरिक ऑनलाईन लागिन कर निक्षय मित्र बन सकते हैं। साथ ही जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी मेडिकल कॉलेज कोरबा से संपर्क कर भी निक्षय मित्र के रूप में अपना पंजीयन कराकर टीबी मरीजों को 06 महीने (प्रतिमाह 500 रूपये) तक दाल, सोयाबीन बड़ी, तेल, मूंगफली या दूध पाउडर जैसे पोषण आहार उपलब्ध करा सकते हैं।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This