मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024

शिशु संरक्षण माह: 19 जुलाई से 23 अगस्त तक जिले भर में आयोजित होगा अभियान!

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। रायगढ़ जिले में 19 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक शिशु संरक्षण माह मनाया जाएगा। इस अभियान के दौरान जिले के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गर्भवती माताओं और बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा और 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा दी जाएगी। इसके अलावा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आईएफए सिरप पिलाया जाएगा।
         

विटामिन ए की नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार और कुपोषण की संभावना कम हो जाती है। इसलिए 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव करने वाली विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलायी जानी चाहिए। इस अभियान के दौरान रायगढ़ जिले के 1 लाख 10 हजार 359 बच्चों को विटामिन ए और 1 लाख 16 हजार 851 बच्चों को आयरन सिरप की दवा पिलायी जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और संरक्षण को बढ़ावा देना है और उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव करने में मदद करना है।
           

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के चन्द्रवंशी ने जिले के समस्त हितग्राहियों से शिशु संरक्षण माह के दौरान आयोजित सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने का आव्हान किया है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल और शिक्षा का संतुलन – ऊर्जा नगरी लीग में नगर पुलिस अधीक्षक का संदेश!

मुख्य अतिथि भूषण एक्का ने खेल के महत्व पर डाला प्रकाश, खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी कोरबा (आदिनिवासी)। सॉफ्टबॉल खेल की...

More Articles Like This