बुधवार, दिसम्बर 18, 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 607 करोड़ से अधिक के 250 कार्यों का भूमिपूजन और 17 करोड़ से अधिक के 34 कार्यों का लोकार्पण

Must Read

कोरबा जिले को मिला 625 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का तोहफा

कोरबा (आदिनिवासी)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा जिले में 625 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक लागत के 284 विकास कार्यों का शुभारंभ और भूमिपूजन किया। सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न विभागों के 284 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 17 करोड़ 43 लाख रुपये के 34 कार्यों का लोकार्पण और 607 करोड़ 85 लाख रुपये से अधिक के 250 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

प्रमुख कार्यों का विवरण

1. लोक निर्माण विभाग:
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित 34 कार्यों में लोक निर्माण विभाग के दो मुख्य कार्य शामिल हैं:
दीपका-जवाली-चाकाबुड़ा मार्ग पर सलिहा नाला में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, जिसकी लागत 4 करोड़ 85 लाख रुपये है।
ग्राम पंचायत सपलवा में नवीन हाईस्कूल भवन का निर्माण, जिसकी लागत 62 लाख 83 हजार रुपये है।
2. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना:
2 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से बालको से गढ़उपरोड़ा वाया सतरेंगा मार्ग पर एक बड़े पुल का निर्माण।
3. जल जीवन मिशन:
2 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से एकल ग्राम योजना, रेट्रो फिटिंग योजना और सोलर आधारित योजनाओं के 6 कार्य।
4. स्वास्थ्य विभाग:
1 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय के स्टाफ क्वार्टर, हमर लैब, जिला क्षय नियंत्रण भवन और बर्न वार्ड का निर्माण।
5. नगर प्रशासन विभाग:
1 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से वृद्धाश्रम का नवीनीकरण और अन्य कार्यों का शुभारंभ।
6. वन एवं पर्यावरण विभाग:
19 लाख रुपये की लागत से समिति कार्यालय भवन का निर्माण।

भूमिपूजन के मुख्य कार्य
नगर निगम कोरबा और कटघोरा:
डीएमएफ और अन्य मदों से 176 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत के 88 कार्यों का भूमिपूजन।

अमृत मिशन:
130 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण।

लोक निर्माण विभाग:
74 करोड़ रुपये की लागत से पुल-पुलिया, सड़क निर्माण और अन्य कार्य।

जल संसाधन विभाग:
26 करोड़ रुपये की लागत से व्यपवर्तन, जलाशय और एनीकट के निर्माण कार्य।

आदिम जाति विकास विभाग:
3 करोड़ रुपये की लागत से छात्रावास भवन और सड़क निर्माण।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इन विकास कार्यों से कोरबा जिले में आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण से लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।
कोरबा जिले में हुए ये विकास कार्य न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे बल्कि स्थानीय जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएंगे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश: धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू और व्यवधानमुक्त हो

अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई तेज, हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देशकोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत ने...

More Articles Like This