शुक्रवार, अगस्त 1, 2025

छत्तीसगढ़ को धान के साथ सब्जी और फलों का कटोरा बनाने की तैयारी: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान!

Must Read

रायपुर (आदिनिवासी)| केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में केवल धान का नहीं, बल्कि सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है। केंद्रीय मंत्री ने यह बात दुर्ग जिले के ग्राम खपरी में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में कही।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। सम्मेलन में कृषि और बागवानी के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और योजनाओं पर चर्चा की गई।

सम्मेलन की मुख्य उपलब्धियां

भवन का लोकार्पण और प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने प्रगतिशील किसान संघ द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण किया और प्रशिक्षण केंद्र का भूमिपूजन किया।

सब्जियों से भरे ट्रक का महाकुंभ के लिए रवाना
सम्मेलन के विशेष अवसर पर, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जियों से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

किसानों को 203 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि
श्री चौहान ने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए 203 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी किए जाने की घोषणा की। उन्होंने किसानों से अरहर, मूंग, उड़द जैसी फसलों के उत्पादन बढ़ाने और प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की अपील की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संबोधन
मुख्यमंत्री ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ को भरपूर सहयोग मिल रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना: सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवास स्वीकृत किए।
धान खरीदी: पिछले वर्ष 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी, और इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य है। किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

कृषि मंत्री और अन्य नेताओं की बात
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान मेहनती हैं और नई तकनीकों को अपनाकर अपनी कृषि को उन्नत कर रहे हैं। उन्होंने किसानों को फसलों के बेहतर मूल्य दिलाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।

सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किया गया था। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सम्मेलन की मुख्य बातें
छत्तीसगढ़ को धान, सब्जी और फलों के उत्पादन में अग्रणी बनाने की योजना।
किसानों को 203 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जियां भेजीं।
किसानों को अरहर, मूंग और उड़द फसल उगाने की अपील।
कृषि में नई तकनीकों को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार और केंद्र सरकार का सहयोग।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बंगालियों को ‘घुसपैठिया’ बताना अन्यायपूर्ण: जिन्होंने राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और देश को सम्मान दिलाया, आज उन्हीं पर सवाल क्यों?

भाजपा की राजनीति पर सवाल, संवैधानिक मूल्यों पर हमला: मजदूर संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विरोध नई दिल्ली/रायपुर (आदिनिवासी)। राष्ट्रगीत...

More Articles Like This