रायपुर (आदिनिवासी)|छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी हुई है। शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद, लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर ने हिंदी और अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।
कब और कहां होंगी परीक्षाएं
परिषद के अनुसार, 23 अगस्त 2025 को अंग्रेजी शीघ्रलेखन (गति — 100 शब्द प्रति मिनट) की परीक्षा रायपुर संभाग के चयनित एक परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी।
इसके अगले दिन, 24 अगस्त 2025 को हिंदी शीघ्रलेखन (गति — 100 शब्द प्रति मिनट) की परीक्षा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के चयनित चार परीक्षा केंद्रों पर होगी।
अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य निर्देश
प्रत्येक परीक्षार्थी को परिषद द्वारा आबंटित परीक्षा केंद्र पर ही उपस्थित होना होगा।
निर्धारित बैच और समय का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम और अन्य जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://ctsp.cg.nic.in/ पर उपलब्ध है।
प्रवेश पत्र और सूचना प्रक्रिया
परीक्षा से एक सप्ताह पहले, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जाएगी। इसके बाद परीक्षार्थी स्वयं वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
यह परीक्षा छत्तीसगढ़ में टाइपिंग और स्टेनोग्राफी कौशल रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार और पदोन्नति के अवसरों का महत्वपूर्ण द्वार है। हिंदी व अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में 100 शब्द प्रति मिनट की गति का मानक सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में एक प्रतिष्ठित कौशल माना जाता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस परीक्षा का समयबद्ध और पारदर्शी आयोजन न केवल चयन प्रक्रिया को मजबूत करता है, बल्कि राज्य में कौशल विकास के स्तर को भी बढ़ाता है।