शनिवार, अप्रैल 19, 2025

चक्रधर समारोह 2024: भव्य आयोजन की तैयारी, आकर्षक वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण जारी

Must Read

22 हजार स्क्वायर फीट का मुख्य डोम तैयार, कुश्ती-कबड्डी के लिए अलग पंडाल भी बनकर तैयार

रायगढ़। इस साल का 39वां चक्रधर समारोह 7 से 16 सितंबर तक रायगढ़ के रामलीला मैदान में पूरी गरिमा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त कलाकारों और कला जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की भागीदारी का गवाह बनेगा। 10 दिवसीय इस समारोह का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें शास्त्रीय संगीत, नृत्य, गायन, वादन और लोक विधाओं का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल और मंच निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। श्रमिक दिन-रात इस कार्य में जुटे हुए हैं। ईई पीडब्ल्यूडी अमित कश्यप के अनुसार, समारोह के लिए 29 हजार स्क्वायर फीट में वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें मुख्य डोम 22 हजार स्क्वायर फीट का होगा। इसके अतिरिक्त, पंडाल के पीछे 3 हजार स्क्वायर फीट का अतिरिक्त वाटरप्रूफ पंडाल और दोनों बाजुओं में मिलाकर कुल 4500 स्क्वायर फीट का पंडाल भी तैयार हो रहा है। मंच के पीछे कलाकारों के लिए ग्रीन रूम भी तैयार किए जा रहे हैं।

समारोह स्थल की समतलीकरण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। रामलीला मैदान में मिट्टी डालकर रोलर से समतल किया गया है, और बारिश को ध्यान में रखते हुए पानी निकासी के लिए पंडाल के दोनों किनारों पर नाली बनाई गई है, ताकि बारिश का पानी पंडाल में प्रवेश न कर सके।

कुश्ती-कबड्डी के लिए विशेष पंडाल तैयार
चक्रधर समारोह में कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके लिए मैदान के एक हिस्से में 2400 स्क्वायर फीट का अलग पंडाल तैयार किया गया है। कार्यक्रम स्थल में दर्शकों की सुविधा के लिए गैंग वे और बेरिकेडिंग की जाएगी, जिससे वे आसानी से अपने स्थान तक पहुंच सकें।

तेरे ट्रकसमारोह की भव्यता और उसके आयोजन की तैयारियों ने इसे दर्शकों के लिए और भी आकर्षक बना दिया है। सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के प्रयासों में आयोजक जुटे हुए हैं, जिससे यह समारोह कला और संस्कृति के रंगों से सराबोर हो सकेगा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

लोकतंत्र पर हमला: सेंसरशिप, दमन और विरोध की आवाज़ें दबाने की भाजपा सरकार की रणनीति

लोकतंत्र का गला घोंटने पर आमादा भाजपा सरकारें भारत को दुनिया के लोकतंत्र की माँ बताते हुए, असहमतियों का सम्मान...

More Articles Like This