रायपुर (आदिनिवासी)। आखिरकार वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे ही दिया। इस संबंध में उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लिखित रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू को लिखे पत्र में आदिवासी नेता श्री साय ने आरोप लगाया है कि भाजपा के गठन से लेकर अस्तित्व में आने की शुरुआत से लेकर आज तक पार्टी के द्वारा कई उत्तरदायित्व एवं विभिन्न पदों की जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे मैंने पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन किया है। जिसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।

लेकिन विगत कुछ सालों से भाजपा में मेरे खिलाफ अपने ही पार्टी के प्रतिद्वंदियों के द्वारा कई तरह के षड्यंत्रकारी गतिविधियों के द्वारा मेरी छवि एवं गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाया जा रहा है,जिससे मैं अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूं। अब मैं बहुत गहराई से विचार करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अपने समस्त पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।