कोरबा/बालकोनगर (आदिनिवासी)। मास्टरमाइंड टीम बालको एक अरसे से समय-समय पर लोगों के बीच पहुंचकर जनसेवा का कार्य करते आ रही है। सामान्यतया जहां प्रशासन की नजर नहीं जा पाती, उन इलाकों में भी जाकर मास्टरमाइंड के सदस्य लोगों की आवश्यकता अनुसार मदद करने का प्रयास करते दिखते हैं।
बरसात के मद्देनजर मास्टरमाइंड की टीम ने जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत नकिया के अंतर्गत ग्राम रफ्ता तथा बालको वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दूधी टांगर पहुंचकर पहाड़ी कोरवा आदिवासी एवं अन्य परिवारों के बीच छतरी का वितरण किया गया।
कोरोना काल में भी ग्रामीण अंचल में मास्टरमाइंड टीम की जन सहयोग के काफी चर्चे रहे। उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में राशन, सब्जियां जैसे कई घरेलू सामानों का वितरण किया जाता रहा।इसके अलावा भी बीहड़ क्षेत्रों में निशुल्क सौर ऊर्जा लाइट लगाकर पहुंच विहीन क्षेत्रों में उजाला फैलाने का उल्लेखनीय कार्य भी बालको मास्टरमाइंड टीम ने कर दिखाया है।