रविवार, सितम्बर 8, 2024

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को: मूल पहचान पत्र से ही केन्द्र में मिलेगा प्रवेश!

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 14 जुलाई 2024 को रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीएससी नर्सिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। बीएससी नर्सिंग की परीक्षा प्रात: 10 बजे से अप्रैल में 12.15 बजे तक सम्पन्न होगी। रायगढ़ जिले के अंतर्गत नगरीय सीमा क्षेत्र में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा केंद्र नटवर स्कूल में 400, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 350, चक्रधरनगर हायर सेकेंडरी  स्कूल में 250, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कोष्टापारा में 300, जूटमिल हायर सेकेंडरी स्कूल में 250, केवड़ाबाड़ी हाई स्कूल में 200, कन्या महाविद्यालय में 250 एवं कॉमर्स कॉलेज में 157 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटे पूर्व प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे एवं परीक्षा प्रारंभ होने की 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकेगी।
मूल परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य
सभी परीक्षार्थी अपना फोटो युक्त मूल आईडी जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय के फोटो परिचय पत्र, फोटो युक्त अंकसूची, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। ध्यान रखें फोटोकॉपी या मोबाइल में परिचय पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्र पर उपरोक्त मूल पहचान पत्र में से कोई एक लेकर अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी अपने साथ व्यापक द्वारा जारी प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट में जाकर प्रिंट आउट निकाल कर उस प्रिंटआउट को लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना आवश्यक होगा। इसमें से व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा करनी होगी। परीक्षार्थी अपने साथ ओएमआर शीट लिखने के लिए नीले एवं काले रंग का बालपॉइंट पेन लेकर आए। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलकूलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर आना मना है।
परीक्षा केंद्र की कर लें पूर्व जांच
सभी परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र में दर्शित केंद्र को जाकर लोकेशन अवश्य देख लेनी चाहिये एवं समय पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जायें, गलत परीक्षा केंद्र में शामिल होने की स्थिति में ओएमआर शीट की जांच नही होगी।
नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नर्सिंग परीक्षा के सफल संचालन के लिये महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ मोबाइल नम्बर 77468-59383 को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मोबाइल नम्बर 70000-81311 को सहायक नोडल अधिकारी बनायाहै।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय!

रायगढ़ (आदिनिवासी)| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत...

More Articles Like This