मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

आदिवासी जमीन पर गैर आदिवासी द्वारा बलात कब्जा करने का एक और मामला: तहसीलदार को शिकायत

Must Read

नक्शा खसरा दुरुस्ती के नाम पर, पटवारी की मिली भगत से जमीन खरीद बिक्री का एक और मामला आया सामने

कोरबा (आदिनिवासी)। जिले में पटवारी की मिलीभगत से नक्शा खसरा दुरुस्ती के नाम पर आदिवासियों की जमीन को गैर आदिवासियों के द्वारा खरीद बिक्री एवं बलात कब्जा करने का एक और मामला सामने आया है।

खुद की निजी जमीन पर बलात कब्जा किए जाने की तहसीलदार कोरबा को शिकायत करते हुए आदिवासी (1) श्रीमती शोभा तिग्गा पति जेरोन तिग्गा, (2) पास्कल एक्का पिता अगस्तुक एक्का (3) संतोष कुमार पिता रामदेव राम (4) राकेश कुमार पिता रामसाय (5) अर्जुन कुमार पिता पुसनाथ राम (6) निर्मल सिंह पिता छतर सिंह (7) गंधर्व राम प्रधान पिता लेपाराम प्रधान आदि ने अपने संयुक्त आवेदन में कहा है कि हम सब के हक एवं कब्जे की भूमि जो कि ग्राम दादर खुर्द, पटवारी हल्का नंबर 21, रा.नि.म दादर खुर्द तहसील व जिला कोरबा स्थित भूमि खसरा नंबर 73, 74, 75, 76, 78 एवं 79 समस्त अधिकारों में आदिवासी भूमि के रूप में दर्ज है एवं मौका में काबिज है।

जिसको ठेकेदार संतोष सिंह एवं फातिमा खातून पति शौकत अली के द्वारा बलात कब्जा कर भवन निर्माण किया जा रहा है। जिससे शांति भंग होने एवं विवाद होने की संभावना है। अतः महानुभाव से निवेदन है कि उक्त अवैध निर्माण कार्य को रोकने की आदेश देने की कृपा करें तथा हल्का पटवारी, आरआई को मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण करने के लिए आदेश जारी करने की कृपा करें। सभी आदिवासी आवेदकों ने खसरा बी -01 एवं नक्शा, जमीन की रजिस्ट्री पेपर की छाया प्रति, एवं किसान किताब की छाया प्रति भी संलग्न किया है।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

छत्तीसगढ़ मांझी समाज की कुलदेवी: संबलपुर की समलाई दाई का इतिहास

छत्तीसगढ़ के मांझी समाज के लिए उड़ीसा के संबलपुर स्थित समलाई दाई मंदिर का विशेष महत्व है। यह मंदिर न...

More Articles Like This