कोरबा (आदिनिवासी)| स्मृति उद्यान में कचरा डालने और गंदगी फैलाने के मामले में नगर निगम कोरबा ने कार्रवाई की। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर निगम के अमले ने मिलेट कैफे और श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया। इन प्रतिष्ठानों को भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई है।
शिकायत पर आयुक्त ने लिया संज्ञान
कोरबा के निहारिका घंटाघर रोड स्थित स्मृति उद्यान के सामने संचालित इन प्रतिष्ठानों द्वारा उद्यान में कचरा फेंकने की शिकायत सामने आई थी। आयुक्त पाण्डेय ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को उचित कार्रवाई और जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी के अनुसार, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान में डाले गए कचरे की सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। इसके बाद मिलेट कैफे और श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर पर 500-500 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। प्रतिष्ठानों को यह भी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में ऐसा फिर हुआ, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त ने की स्वच्छता में सहयोग की अपील
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को सड़कों, उद्यानों या किसी सार्वजनिक स्थान पर न डालें। उन्होंने कहा,”अपशिष्ट को डस्टबिन में एकत्र करें और निगम द्वारा संचालित डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का लाभ उठाएं। कचरे को सीधे स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों के रिक्शे में दें। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर को साफ-सुथरा रखें। न तो गंदगी करें और न ही किसी को करने दें।”
शहर की स्वच्छता में दें सहयोग
नगर निगम ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम ने सभी नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
आइए, मिलकर अपने शहर को साफ-सुथरा बनाएं।