बुधवार, अक्टूबर 30, 2024

रेत की निकासी के लिए स्वीकृत घाटों पर ही अनुमति!

Must Read

अन्य क्षेत्रों में अवैध उत्खनन और परिवहन पर तत्काल कार्रवाई का आदेश

कोरबा (आदिनिवासी)। खनिजों के अवैध उत्खनन और भंडारण पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक बुलाई। बैठक में कलेक्टर ने खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए, संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों से कहा कि नियमित क्षेत्रीय दौरा कर अवैध गतिविधियों को पूरी तरह रोकने के प्रयास किए जाएं।

रेत उत्खनन पर विशेष फोकस: सीमित घाटों से ही हो निकासी
रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में रेत की निकासी केवल स्वीकृत 13 रेत घाटों से ही की जाए। उन्होंने साफ किया कि इन स्वीकृत घाटों के अतिरिक्त किसी भी स्थान से रेत उत्खनन या परिवहन अवैध माना जाएगा, और ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम को ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को स्थानीय स्तर पर रेत की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसईसीएल खनन क्षेत्र में चोरी रोकने के सख्त निर्देश
बैठक में एसईसीएल खनन क्षेत्र में कोयला, डीजल और कबाड़ की हो रही चोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन से कोयला चोरी रोकने के लिए पुलिस, परिवहन, सीआईएसएफ और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसईसीएल प्रबंधन को खनन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी करने के लिए कहा गया।

सड़क सुरक्षा पर जोर, माइंस क्षेत्रों में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के निर्देश
खनन क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर ने सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने समय-समय पर सड़कों की मरम्मत और आवश्यक सुधार कार्य करने का निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सड़कें सुरक्षित और सुगम रहें। उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रकों और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही में व्यवधान न आए और यातायात नियंत्रण में कोई कमी न हो।

खनिज परिवहन वाहनों पर कड़ी निगरानी, लाल ईंट भट्ठों पर पूर्ण प्रतिबंध
खनिज परिवहन में शामिल वाहनों को लेकर भी कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया और उन्हें निर्देश दिया कि इन वाहनों में खनिजों को पूरी तरह से तारपोलिन से ढंककर ले जाया जाए। बिना कवर के परिवहन करने वाले फ्लाई ऐश वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले में लाल ईंट भट्ठों के संचालन पर रोक लगाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए और किसी भी उल्लंघन पर तुरंत सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

व्यापक उपस्थिति, बेहतर समन्वय पर जोर
बैठक में वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, सभी एसडीएम, सीआईएसएफ, पर्यावरण, परिवहन, पुलिस विभाग, और एसईसीएल के अधिकारी शामिल रहे। इस बैठक में कलेक्टर के दिशा-निर्देशों के माध्यम से जिले में अवैध उत्खनन और खनिज भंडारण को रोकने का दृढ़ संकल्प दिखा।

प्रशासनिक दृढ़ता और पारदर्शिता की पहल
कलेक्टर के इस सख्त रुख और निर्देशों से यह स्पष्ट है कि प्रशासनिक पारदर्शिता और खनिज संरक्षण के प्रति गंभीरता बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। अवैध गतिविधियों पर सख्ती से निपटने की यह कार्य योजना खनिजों के संरक्षण, जिला विकास और जनता के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

 

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, चैनपुर, सुवाभोंडी और अमगांव का किया गया विस्थापन!

कोरबा (आदिनिवासी)| राज्य शासन की अधिसूचना क्रमांक बी-1 -11-95 -बाईस-पं-2- भाग चार दिनांक 23 फरवरी, 1999 द्वारा प्रदत्त शक्तियों...

More Articles Like This