गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

जल जीवन मिशन से छिछोरउमरिया की महिलाओं को मिला बड़ा लाभ!

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)| जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत छिछोरउमरिया में स्वच्छ और पर्याप्त जल की आपूर्ति ने 746 परिवारों की जिंदगी को नया आयाम दिया है। इस योजना से सबसे अधिक लाभ वहां की महिलाओं को मिला है, जो पहले दूर-दूर तक जाकर हैंडपंप से पानी लाने के संघर्ष से जूझती थीं। अब इस योजना के माध्यम से हर घर तक पाइपलाइनों से सीधे नल के जरिए स्वच्छ पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे महिलाओं के समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है।

महिलाओं का जीवन हुआ आसान 

इस योजना से महिलाएं बहुत खुश हैं, क्योंकि अब उन्हें हैंडपंप या कुएं के सामने लाइन में नहीं लगना पड़ता। जल जीवन मिशन उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना न केवल उनके जीवन को सुगम बना रही है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता में भी सुधार ला रही है।

समाज के अन्य हिस्सों को भी फायदा

 गांव के सभी आंगनबाड़ी, स्कूल और पंचायत भवनों में भी अब रनिंग वाटर की सुविधा उपलब्ध है, जिससे बच्चों को पीने के लिए और मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए पर्याप्त जल मिल पा रहा है।

ग्राम पंचायत का आंकड़ा

ग्राम पंचायत छिछोरउमरिया विकास खंड पुसौर के तहत आती है, जिसकी कुल आबादी 2748 है। इसमें 746 परिवार शामिल हैं, जिनमें 1216 महिलाएं, 1337 पुरुष और 195 बच्चे हैं। यह गांव रायगढ़ जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि है।

गर्मी में होती थी पानी की कठिनाई

इस गांव में पहले पेयजल हैंडपंप और ट्यूबवेल के माध्यम से प्राप्त होता था, लेकिन गर्मी के मौसम में भूमिगत जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जल जीवन मिशन योजना के आने से इस ग्राम में कार्य योजना तैयार की गई, जिसमें हर घर को पर्याप्त और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

योजना का क्रियान्वयन 

2021 की जनगणना के आधार पर 746 परिवारों के लिए घरेलू नल कनेक्शन हेतु जल जीवन मिशन योजना बनाई गई। इसके तहत पानी की टंकी का निर्माण और प्रत्येक घर को नल कनेक्शन का प्रावधान किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर को प्रति व्यक्ति 55 लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे नल कनेक्शन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

ग्रामीणों ने इस योजना की सराहना की है और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है। यह योजना उनके जीवन को सरल और सुरक्षित बना रही है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी जनहितैषी योजनाओं का संचालन होता रहेगा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This