गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

जनसमस्या निवारण शिविर: ग्रामीणों को मिल रहा सीधा समाधान, विधायक तुलेश्वर मरकाम ने की भागीदारी की अपील!

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। पाली ब्लॉक के सुदूरवर्ती ग्राम सपलवा में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं, जो समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करते हैं।

शिविर में कुल 525 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 250 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। बाकी आवेदन, जिनमें मांग और शिकायतें शामिल थीं, उनकी जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। शिविर में विभिन्न विभागों ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का वितरण किया गया। कृषि विभाग ने किसानों को 03 हॉर्स पॉवर के दो पंप, मत्स्य विभाग ने स्वसहायता समूहों को आईस बॉक्स और जाल, और महिला बाल विकास विभाग ने शिशुवती माताओं को 08 सुपोषण टोकरी प्रदान की। इसके अलावा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 10 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, खाद्य विभाग ने 12 राशनकार्ड और स्वास्थ्य विभाग ने 05 आयुष्मान कार्डों का वितरण किया।

इस मौके पर अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार आम जनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों में अधिकतर क्षेत्र के विकास कार्यों से संबंधित हैं और इन पर नियमानुसार परीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों से अपील की कि वे इन शिविरों का लाभ उठाएं, जहां उन्हें अपनी समस्याओं का निदान और सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिल सकती है।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, एसडीएम सीमा पात्रे, जनपद सीईओ भूपेन्द्र सोनवानी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। जनसमस्या निवारण शिविरों के माध्यम से प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करने की कोशिश कर रहा है, जो विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जनसमस्या निवारण शिविर ग्रामीणों के लिए अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का एक प्रभावी मंच साबित हो रहा है। ऐसे शिविरों की सफलता ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और शासन की योजनाओं को धरातल पर लाने में अहम भूमिका निभा रही है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This