मंगलवार, जनवरी 27, 2026

एसईसीएल कुसमुंडा को सौंपा गया ग्राम खम्हरिया के जमीन का आधिपत्य!

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। ग्राम खम्हरिया मे एसईसीएल कुसमुंडा को जमीन का आधिपत्य सौंपा गया। ग्राम खम्हरिया एसईसीएल कुसमुंडा का अर्जित ग्राम है, जिसका अर्जन 1980 के दशक में हो चुका है। लगभग 100 एकड़ जमीन एसईसीएल कुसमुंडा विकास कार्य करेगी। उक्त भूमि पर कुसमुंडा क्षेत्र के ग्राम पाली और खोडरी के भू- विस्थापितो को बसाहट दिया जायेगा।

भू विस्थापितो को बसाने के पूर्व ग्राम खम्हरिया स्थित भूमि पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओ का विकास किया जा रहा है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रवींद्र मीणा एसडीएम कटघोरा सरोज महिलांगे, तहसीलदार दर्री राजेंद्र भारत एसईसीएल क्षेत्र महाप्रबंधक राजीव सिंह एवं एसईसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी भर्ती: अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी; दावा-आपत्ति 29 जनवरी तक

कोरबा (आदिनिवासी)। एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा (शहरी) अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती...

More Articles Like This