बुधवार, दिसम्बर 3, 2025

ग्रामीण की संदिग्ध मौत की सही जांच कराने पीड़ित परिजन ने GSS प्रमुख से किया भेंट

Must Read

बिलासपुर (आदिनिवासी)। गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) ऑफिस में GSS प्रमुख लखन सुबोध से भेंट कर बिल्हा थाना जिला बिलासपुर (छ.ग.) के गांव के एक पीड़ित परिजन पहुंचकर 22 जून को अपनी व्यथा से अवगत कराया।
परिजन के कथनानुसार 11 जून 23 को उनके परिवार के मुखिया की मौत की खबर में पुलिस ने रेल से कट जाने की बात कही है।
इस घटना में परिजनों के कथनानुसार आत्महत्या का मामला नहीं है बल्कि हत्या का है। और पुलिस इस प्रकरण में गंभीरतापूर्वक जांच करे।
मृतक की विधवा व परिजनों ने श्री सुबोध से इसकी सही जांच कराने में साथ-सहयोग मांगा। जिस पर GSS प्रमुख द्वारा उचित कार्यवाही में संग-साथ देने का वचन दिया है। वैसे, इस संबंध में GSS संगठन की ओर से पुलिस प्रशासन के ऊपर क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जानकारी अभी मिली नहीं है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

अडानी कोल ब्लॉक विरोध: अखिलेश शाह की जिला बदर कार्रवाई के खिलाफ किसान मोर्चा का सिंगरौली दौरा, CM से दमन रोकने की मांग

भोपाल/सिंगरौली (आदिनिवासी)। सिंगरौली जिले के घिरोली ब्लॉक में अडानी समूह को आवंटित कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे स्थानीय कार्यकर्ता...

More Articles Like This