गुरूवार, जुलाई 31, 2025

बांकी बस्ती, पुरैना व ग्राम मड़वाढोढा में जल आपूर्ति की मांग को लेकर, SECL के खिलाफ़ माकपा ने शुरू किया चक्का जाम

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 10 बजे से बांकी बस्ती के मेन रोड पर माकपा के तत्वाधान में चक्काजाम शुरू किया गया जिससे कोयला परिवहन में लगे ट्रकों को ग्रामीणों ने रोक दिया है जिससे भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इधर माकपा ने कहा है कि केवल आश्वाशन से काम नहीं चलेगा काम कर के दिखाओ। और ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति तो करना ही होगा।

प्रमुख मांगे

🔺बांकी बस्ती और पुरैना गांव में पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल सप्लाई चालू किया जाये।
🔺 ग्राम बांकी बस्ती, मडवाढोंढा,पुरैना में तालाबों को खदान से पाईप लाईन के माध्यम से साल भर भरने की व्यवस्था की जाये।
🔺 ग्राम बांकी बस्ती, मडवाढोंढा,पुरैना में जहां अंडर ग्राउंड में पानी का भराव जायदे है वहां बोरहोल कर मोटर पंप लगाकर तालाबों को भरने के साथ किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था की जाये।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बंगालियों को ‘घुसपैठिया’ बताना अन्यायपूर्ण: जिन्होंने राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और देश को सम्मान दिलाया, आज उन्हीं पर सवाल क्यों?

भाजपा की राजनीति पर सवाल, संवैधानिक मूल्यों पर हमला: मजदूर संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विरोध नई दिल्ली/रायपुर (आदिनिवासी)। राष्ट्रगीत...

More Articles Like This