कोरबा (आदिनिवासी)। कोरबा में कलेक्टर अजीत वसंत ने आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर निराकरण के सख्त निर्देश दिए हैं।
जनदर्शन में विभिन्न प्रकार की शिकायतें और मांगें सामने आईं। इनमें मुख्य रूप से आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित समस्याओं के साथ-साथ नए स्कूल और आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, नौकरी दिलाने, अतिक्रमण हटाने, मुआवजा प्रदान करने, सीमांकन, पट्टा और खाता विभाजन जैसे मुद्दे शामिल थे। इसके अतिरिक्त, रोजगार, उपचार हेतु आर्थिक सहयोग, नक्शा बटांकन, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी और पेंशन से जुड़े आवेदन भी प्राप्त हुए।

कलेक्टर श्री वसंत ने मौके पर ही सभी आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े इन मामलों का प्राथमिकता के आधार पर और तय समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग और अपर कलेक्टर मनोज बंजारे सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु जानकारी ली।