कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कोरबा जिले के विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए 223 करोड़ 88 लाख 41 हजार रुपये की लागत से 66 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 199 करोड़ 77 लाख 71 हजार रुपये की 50 परियोजनाओं का भूमिपूजन और 24 करोड़ 10 लाख 70 हजार रुपये की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
अहिल्याबाई होल्कर को मिला सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री साय द्वारा कन्वेंशन सेंटर में लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के अनावरण से हुई। उन्होंने कन्वेंशन सेंटर का नामकरण भी लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर किया। इस अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

जल जीवन मिशन को मिली प्राथमिकता
लोकार्पण की गई 16 परियोजनाओं में सबसे अधिक फोकस जल आपूर्ति पर रहा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत 15 करोड़ 06 लाख 77 हजार रुपये की लागत से 11 कार्यों का लोकार्पण किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत केरवाद्वारी, डूमरडीह, कोरकोमा, कसईपाली, बारी उमरांव, कपोट, नुनेरा, कोटमर्रा, लैंगा, बेतलो और सरपता गांवों में एकल ग्राम योजना को मंजूरी मिली।
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भैसमा, कुदमुरा और पसान में 75-75 लाख रुपये की लागत से नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण कार्य भी शामिल है।

शिक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर
शिक्षा क्षेत्र में नगर पालिक निगम कोरबा के तहत 3 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय एनसीडीसी कोरबा में नवीन भवन निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया।
नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में क्रेडा विभाग द्वारा 3 करोड़ 20 लाख 70 हजार 920 रुपये की लागत से कोरबा जिले के 47 छात्रावासों और आश्रमों में 2.4 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा।

नगरीय विकास की व्यापक योजना
भूमिपूजन की गई परियोजनाओं में नगरीय प्रशासन विभाग की 9 परियोजनाएं प्रमुख हैं। इनमें नगर पालिका निगम कोरबा के लिए 6 करोड़ 66 लाख 35 हजार रुपये की लागत से 100 टीपीडी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट सबसे महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत दर्री जोन में 5 करोड़ 78 लाख 1 हजार रुपये की लागत से सिटी बस डिपो और टर्मिनल कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी शुरू होगा।
ग्रामीण विकास की बहुआयामी पहल
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के तहत जिला खनिज संस्थान न्यास की मद से 3 करोड़ 72 लाख 8 हजार रुपये की 7 परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया। इनमें विकासखंड स्तर पर 4 ट्रेनिंग हॉल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार में प्रयोगशाला कक्ष, और नए स्कूल भवनों का निर्माण शामिल है।

जल संसाधन और अवसंरचना विकास
जल संसाधन विभाग की तरफ से तेंदुभाठा एनीकट के लिए 2 करोड़ 79 लाख 32 हजार रुपये और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उरगा के पास डोमनाला स्टापडेम के लिए 2 करोड़ 89 लाख 13 हजार रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ।
सबसे बड़ी परियोजना लोक निर्माण विभाग की है, जिसके तहत 166 करोड़ 7 लाख 27 हजार रुपये की लागत से पुल-पुलिया, सड़क, भवन निर्माण और पहुंच मार्ग सहित कुल 28 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
पर्यावरण संरक्षण की पहल
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रिसदी के कन्वेंशन सेंटर परिसर में सिंदूरी पेड़ का रोपण किया। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मौलश्री और मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने बादाम के पौधे लगाए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।