बुधवार, दिसम्बर 3, 2025

कलेक्टर का राजस्व विभाग को 80% नक्शा बटांकन का लक्ष्य, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के समाधान के लिए 88 हेडपंप की स्वीकृति

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में नक्शा बटांकन का कार्य 80 प्रतिशत से अधिक किया जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि त्रुटि सुधार का कार्य पूरी गंभीरता से किया जाना चाहिए, क्योंकि यह राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने राजस्व त्रुटि सुधार के मामलों के शीघ्र निराकरण पर जोर दिया।

कलेक्टर ने तहसीलदारों और अनुविभागीय अधिकारियों को आदेश दिया कि वे एक माह के भीतर कोटवारी जमीन को शासन के मद में दर्ज कराने की प्रक्रिया को पूरा करें। इसके साथ ही, जिले के मसाहती गांवों का सर्वेक्षण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

इस बैठक में कलेक्टर ने पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में 88 हेडपंप लगाने की स्वीकृति भी दी। यह स्वीकृति उन क्षेत्रों के लिए प्रदान की गई है, जहां पेयजल की गंभीर समस्या है। ग्रामीणों ने सुशासन तिहार के तहत आयोजित शिविर में हेडपंप की मांग की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

अडानी कोल ब्लॉक विरोध: अखिलेश शाह की जिला बदर कार्रवाई के खिलाफ किसान मोर्चा का सिंगरौली दौरा, CM से दमन रोकने की मांग

भोपाल/सिंगरौली (आदिनिवासी)। सिंगरौली जिले के घिरोली ब्लॉक में अडानी समूह को आवंटित कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे स्थानीय कार्यकर्ता...

More Articles Like This