कोरबा (आदिनिवासी)| जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोरबा द्वारा 09 अप्रैल 2025 को बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में 50 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और 8वीं/10वीं पास युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
इस प्लेसमेंट कैंप में निम्नलिखित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी:
1. सेंट जोसेफ फायर एंड सेफ्टी एकेडमी, टी.पी. नगर कोरबा
सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव – 10 पद (स्नातक)
काउंसलर/टेलीकॉलर – 10 पद (स्नातक)
एकाउंटेंट (सीनियर) – 3 पद (स्नातकोत्तर)
ऑफिस ब्वॉय – 2 पद (12वीं पास)
फर्स्ट एड ट्रेनर – 2 पद (B.Sc नर्सिंग)
HR मैनेजर – 2 पद (MBA)
कुक – 3 पद (10वीं पास)
सिक्योरिटी गार्ड – 2 पद (8वीं पास)
प्लेसमेंट मैनेजर – 3 पद (MBA)
फ्रेंचाइजी हेड – 2 पद (स्नातकोत्तर)
रीजनल हेड मार्केटिंग – 1 पद (स्नातकोत्तर)
2. संजय इंडस्ट्रीज, राजगामार रोड कोरबा
मशीन ऑपरेटर – 3 पद (10वीं पास)
रोलर फिटर – 10 पद (10वीं पास)
सुपरवाइजर – 1 पद (स्नातक)
हेल्पर – 4 पद (5वीं पास)
3. लक्ष्मी क्रिएशन, रवि शंकर शुक्ल नगर कोरबा
वीडियो एंड फोटो एडिटर – 6 पद (12वीं पास)
इच्छुक उम्मीदवारों को 09 अप्रैल 2025 को जिला रोजगार केंद्र, कोरबा में उपस्थित होना होगा।
साथ में शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, रिज्यूम, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है।
यह प्लेसमेंट कैंप कोरबा के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जहाँ विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। सभी इच्छुक युवाओं से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपना भविष्य संवारें।