शुक्रवार, मार्च 14, 2025

गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करें: कलेक्टर

Must Read

कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की

कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि नए शिक्षण सत्र से पहले खनिज न्यास मद से स्वीकृत नए स्कूल भवनों का निर्माण अप्रैल 2025 तक पूर्ण कर लिया जाए, ताकि नए सत्र की शुरुआत नए विद्यालयों में हो सके। साथ ही, विद्यालयों में अतिरिक्त भवन निर्माण, मरम्मत आदि के कार्य भी तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि दिव्यांग विद्यालय भवन, स्कूल, आश्रम छात्रावास और वंचित वर्गों के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि जिले में खनिज न्यास के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए विशेष प्रयास करें। साथ ही, निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ-साथ उनकी हैंडओवर प्रक्रिया की जिम्मेदारी भी विभागीय अधिकारियों की होगी।

कलेक्टर श्री वसंत ने गृह निर्माण मंडल को निर्देश दिया कि कन्वेंशन सेंटर को शीघ्र पूरा कर हैंडओवर किया जाए। नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया कि पीजी कॉलेज, जिला चिकित्सालय, एनसीडीसी सहित शहर के महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। जल संसाधन विभाग के ईई को निर्देशित किया गया कि व्यपवर्तन, जलाशय और नहर निर्माण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं।

उन्होंने नगरीय निकायों को निर्देश दिया कि जनहित में किए जाने वाले कार्य, जैसे सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट और पार्क निर्माण आदि की योजनाएं एसडीएम और नगरीय निकाय की टीम से चर्चा कर प्रस्तुत करें। वहीं, ईई आरईएस को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत नए स्कूल भवनों का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाए और उनकी प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय सहित आरईएस, पीडब्ल्यूडी, सेतु विभाग, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

भाषा विवाद: एकता का ढोंग या बंटवारे की साजिश?

भाषा के प्रश्न पर और खास तौर पर क्षेत्रीय अस्मिता के मुद्दे पर दक्षिण भारत एक बार फिर गर्म हो...

More Articles Like This