शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

कोरबा और कटघोरा में कलेक्टर एवं एसपी की रात्रि भ्रमण: कानून व्यवस्था की समीक्षा और मतदान प्रक्रिया को सुचारु बनाने के निर्देश

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा और कटघोरा क्षेत्र का दौरा कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घंटाघर चौक, रविशंकर शुक्ल नगर, मुड़ापार, ट्रांसपोर्ट नगर, कमला नेहरू महाविद्यालय, पुरानी बस्ती, राताखार, ढ़ोढीपारा, कोहड़िया और कटघोरा के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया।

कलेक्टर और एसपी ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस अधिकारियों, संबंधित थानेदारों, एसडीएम और एसडीओपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त को बढ़ाने और अनाधिकृत जमावड़ों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान आम मतदाताओं को किसी प्रकार का भय या असुरक्षा महसूस न हो और वे शांतिपूर्ण वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

कलेक्टर श्री वसंत और एसपी श्री तिवारी ने राजस्व और पुलिस टीम को सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

“जनहित कार्यों को प्राथमिकता दें, विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा (आदिनिवासी) | कोरबा जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास...

More Articles Like This