गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

रेडक्रॉस सोसाइटी रायगढ़: निर्विरोध निर्वाचित हुए 18 सदस्य!

Must Read

सामान्य सभा में कलेक्टर ने दी बधाई, नई जिम्मेदारियों पर जोर

रायगढ़ (आदिनिवासी)| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की सामान्य सभा की बैठक कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा के साथ रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान जिला प्रबंध समिति के लिए 18 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।

निर्वाचित सदस्यों में  संतोष कुमार अग्रवाल, मुकेश शर्मा, डॉ. एच.एस. उरांव, डॉ. भानु प्रताप पटेल, रामनिवास मोड़ा, संतोष कुमार टिबरेवाल, डॉ. मुकुंद अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, प्रो. अम्बिका वर्मा, दिनेश कुमार अग्रवाल, प्रेम नारायण मौर्य, गोपी सिंह ठाकुर, डॉ. सिद्धार्थ सिन्हा, शिव कुमार शर्मा, बिरेन्द्र कुमार सिंह, संजीव चौहान, विजय अग्रवाल, और दीपक डोरा शामिल हैं।

निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा ने नामांकन फॉर्म की जांच कर, सूची का मिलान किया और सभी 18 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और रेडक्रॉस सोसाइटी के लेखा-जोखा को लीड बैंक अधिकारियों के समन्वय से अद्यतन करने का निर्देश दिया।

कलेक्टर गोयल ने रेडक्रॉस सोसाइटी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संस्था शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के बीच एक पुल की तरह काम करती है। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे जनहित में सकारात्मक पहल जारी रखें और रेडक्रॉस की सेवाओं को और प्रभावी बनाएं।

रेडक्रॉस सोसाइटी के निर्वाचित सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के इस समन्वय से उम्मीद है कि जिले में स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य होंगे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This