बुधवार, जनवरी 21, 2026

15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल शुभारंभ!

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)।भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाएगा। इस विशेष आयोजन का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह के साथ वर्चुअल रूप से जुड़कर इसका शुभारंभ करेंगे, जो देशभर के जनजातीय समुदाय के लिए गर्व का पल होगा। रायगढ़ जिले के जनजातीय गौरव को सलाम करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को समस्त तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं, ताकि आयोजन सफल और भव्य तरीके से संपन्न हो सके।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी भर्ती: अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी; दावा-आपत्ति 29 जनवरी तक

कोरबा (आदिनिवासी)। एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा (शहरी) अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती...

More Articles Like This