शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024

जनसुविधा के लिए संरचनात्मक कार्यों का विस्तार!

Must Read

आवागमन और बुनियादी जरूरतों के लिए दीर्घकालिक प्रयास

कोरबा (आदिनिवासी)| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफ) मद से कई योजनाओं की मंजूरी दी गई है। इसी क्रम में, कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले में 20 नए विकास कार्यों के लिए डीएमएफ मद से 4 करोड़ 4 लाख 70 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इन कार्यों का उद्देश्य जिले में बुनियादी सुविधाओं को सुधारना और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देना है।

सुतर्रा-तिलवारीपारा-डोंगरी बसंतपुर मार्ग पर पुल निर्माण
डीएमएफ मद से 1 करोड़ 99 लाख 25 हजार रुपये की लागत से सुतर्रा के तिलवारीपारा व्हाया डोंगरी बसंतपुर मार्ग पर आरडी 3400 मीटर पर वृहद पुल का निर्माण किया जाएगा। यह पुल ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।

सियान सदन में विस्तार कार्य
कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 में स्थित सियान सदन में वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए इसके विस्तार और अतिरिक्त हॉल निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अनुशंसा पर यह स्वीकृति जारी की गई है, जिससे समुदाय के सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

बिंझरा-त्रिखुटी मार्ग में सुधार कार्य
ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के बिंझरा-त्रिखुटी मार्ग में सुधार के लिए 67 लाख 57 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य के तहत वन विभाग को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया है, जो रपटा, मिट्टी-मुरूम का निर्माण, और नाली का निर्माण करेगा। एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा के माध्यम से हुए परीक्षण के बाद इस मार्ग पर निर्माण कार्य की अनुमति दी गई है। इससे ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा में सुधार होगा।

छात्रावासों में डोरमेट्री और अन्य सुविधाओं का निर्माण
पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नुनेरा और लमना में स्थित कन्या और बालक छात्रावासों की स्थिति को देखते हुए, कलेक्टर ने इनकी मरम्मत और आवश्यक सुविधाओं के लिए विशेष धनराशि की स्वीकृति दी है। 50 बिस्तरों वाले कन्या छात्रावास नुनेरा में डोरमेट्री और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए 48 लाख 78 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जबकि बालक छात्रावास लमना के लिए 45 लाख 20 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों में शौचालय, किचन सह भंडार कक्ष, बोरिंग, अधीक्षक आवास और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण शामिल है। इन कार्यों को कार्यपालन अभियंता, पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा।

साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य
शिक्षा संस्थानों में सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत पाली, ग्राम पंचायत कोरबी स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल, और ग्राम पंचायत लमना में स्थित हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड के निर्माण के लिए 6 लाख 30 हजार रुपये प्रति स्कूल की राशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य की एजेंसी जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा होगी।

कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर स्वीकृत इन विकास कार्यों से जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की आधारभूत संरचना में सुधार आने की उम्मीद है, साथ ही इन कार्यों से आवागमन, शिक्षा, और सामाजिक सुविधाओं में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय निवासियों की जीवनशैली में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आचार संहिता के पूर्व पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने का करें प्रयास-कलेक्टर अजीत वसंत!

आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल सतत रूप से आयोजित कराने हेतु किया निर्देशित कोरबा (आदिनिवासी)| कलेक्टर अजीत वसंत ने आज...

More Articles Like This