गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

हसदेव अरण्य जल जंगल का मामला: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश के संगठनों और नागरिकों ने लिखा पत्र

Must Read

हस्ताक्षरित पत्र एकत्रीकरण का सिलसिला जारी

श्री भूपेश बघेल जी
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर, छत्तीसगढ़

मान्यवर
हसदेव अरण्य बचाने के लिए आंदोलनरत नागरिकों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में हुई कार्यवाहियों के बाद राजधानी भोपाल में एकत्रित हुए मध्यप्रदेश के अनेक संगठनों, दलों, समूहों, व्यक्तियों के रूप में हम सब ;

एक:- हसदेव अरण्य को लेकर वहां के नागरिकों, निवासियों तथा छग सहित देश भर के पर्यावरण शुभाकांक्षियों की चिंता के साथ हैं। हम मानते हैं कि करीब चार लाख से अधिक वृक्षों, घनी हरियाली, विराट प्राकृतिक सम्पदा वाले इस इलाके में कुछ धनपिशाचों के मुनाफे के लिए वृक्षों का संहार करने की अनुमति देना पृथ्वी, मनुष्य और मानवता के प्रति अपराध है। जिन दिनों समूची दुनिया जलवायु परिवर्तन को लेकर फिक्रमंद हो, ऐसे में इस तरह के विनाश को होने देना, होते हुए देखना और चुप्प रहना इस आपराधिकता को द्विगुणित कर देता है। यूं भी जिसे हम बना नहीं सकते, उसका विनाश करने का कोई नैतिक, वैधानिक अधिकार हमारा नहीं है।


अतएव हमारा अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से हसदेव अरण्य से जुड़ी जंगल कटाई और उत्खनन की सारी अनुमतियाँ निरस्त की जाएँ। इस काम को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। उखाड़ने वाले व्यक्तियों, कंपनियों द्वारा इस बीच में जितने वृक्ष उखाड़े जा चुके हैं, उन्हें उनसे पांच गुना वृक्ष लगवाने का निर्देश दिया जाए।

दो:- हसदेव अरण्य की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलित नागरिकों तथा संगठनो पर मुकद्दमे लगाने तथा उनके विरुद्ध कार्यवाहियां करने की खबरें मिली हैं। कायदे से तो प्रदेश के पर्यावरण और प्राकृतिक सम्पदा की हिफाजत करने वाले इन नागरिकों, संगठनों को आपके मुख्यमंत्रित्व वाली सरकार के द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए था, मगर ऐसा करने की बजाय उन्हें अपमानित, दण्डित तथा प्रताड़ित किया जा रहा है। हम सब आपसे अनुरोध करते हैं कि सरकार तथा प्रशासन का उपयोग निजी कंपनियों के लिए करने पर तत्काल रोक लगाई जाए। अब तक की गयी सभी कार्यवाहियां निरस्त किये जाएँ।


छग पहले से ही तुलनात्मक रूप से देश के पर्याप्त औद्योगीकृत प्रदेशों में से एक है। इसलिए भविष्य में किसी भी प्रकार के औद्योगीकरण इत्यादि के काम को आरम्भ करने से पूर्व उसके पर्यावरणीय प्रभावों के आंकलन (भले केंद्र की वर्तमान सरकार ने पूँजी घरानों के दबाब में ऐसा करने से छूट क्यों न दे दी हो ) तथा स्थानीय नागरिकों – विशेषकर आदिवासियों – से निर्धारित प्रक्रिया के तहत सूचित सहमति लिया जाना चाहिए। इसे सिर्फ नौकरशाही तरीकों से तय नहीं किया जाना चाहिए।

मान्यवर
यह याद दिलाना सामयिक होगा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन पर्यावरण मंत्री श्री जयराम रमेश ने हसदेव में “नो गो” के आदेश दिए थे और हसदेव अरण्य में किसी भी तरह की छेड़छाड़ को प्रतिबंधित किया था।

हमें विश्वास है कि आप इन तीनों आग्रहों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे और समुचित आदेश जारी करेंगे।

” हमारा यह विश्वास विधानसभा चुनाव से पूर्व बस्तर के टाटा समूह के प्लांट को लेकर किये गए वायदे से और मजबूत होता है ” उसी भावना से इस प्रकरण तथा इसी तरह के सभी प्रकरणों में निर्देश जारी करने का कष्ट करेंगे।

शुभकामनाओं सहित,

हम सब अधोहस्ताक्षरकर्ता :

बादल सरोज ; संयुक्त सचिव अखिल भारतीय किसान सभा / डॉ सुनीलम ; पूर्व विधायक, अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति/ प्रह्लाद दास वैरागी ; मध्यप्रदेश किसान सभा / इरफ़ान जाफरी ; जाग्रत किसान संगठन / राकेश दीवान ; हम सब / आशा मिश्रा, पवन पंवार, शिल्पा जैन; भारत ज्ञान विज्ञान समिति / एस आर आज़ाद ; मध्यप्रदेश विज्ञान सभा / संध्या शैली, खुशबू केवट ; अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति। विजया ठाकुर ; हिम्मत-एडवा / वीरेन्द्र जैन, मनोज कुलकर्णी, अनवारे इस्लाम ; जनवादी लेखक संघ / राजेंद्र शर्मा ; प्रगतिशील लेखक संघ / एटी पद्मनाभन, पीएन वर्मा ; सीटू / सुरेन्द्र जैन ; लोकजतन/ सचिन श्रीवास्तव ; संविधान लाइव / वैभव यादव, अमित कुमार ; डीकेबी/ राजकुमार सिन्हा ; बरगी बाँध एवं प्रभावित संघ – एनएपीएम/ दादूलाल कुड़ापे ; चुटका परमाणु संयंत्र विरोधी संघर्ष समिति / मुकेश भगोरिया ; नर्मदा बचाओ आंदोलन / पूषण भट्टाचार्य ; सेन्ट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्प्लॉइज असोशिएशन / योगेश दीवान ; जन पहल मध्यप्रदेश /

जसविंदर सिंह ; सीपीआई (एम), शैलेन्द्र कुमार शैली ; सीपीआई), रामावतार शर्मा, विनोद लौगरिया ; एसयूसीआई (सी),

राजेंद्र कोठारी / अवि कठपालिया /
हस्ताक्षर एकत्रीकरण का सिलसिला अभी जारी है।
(संजय पराते, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ किसान सभा द्वारा जारी)

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This