बुधवार, अक्टूबर 15, 2025

बुढ़ादेव यात्रा कोरबा रथ क्रमांक 02 पहुंचा जिले के वनांचल गांवों में

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तत्वाधान में आयोजित बुढ़ा देव यात्रा, पुरखा देवता स्थापना के महाउद्दीम अभियान के अंतर्गत बुढ़ादेव यात्रा रथ क्रमांक 02 को लेकर क्रांति सेना के बालको इकाई के अध्यक्ष संजीव गोस्वामी, उपाध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज, संगठन मंत्री राकेश यादव, सचिव बसंत महंत, क्रांति सेना के सेनानी अजय उरांव, समीर खुटे आदि बालको इकाई की टीम के द्वारा कोरबा

जिले के वनांचल गांव दूधीडांगर, केसलपुर फुटामुडा़, लेमरू, देवपहरी, अरेतरा, नकिया, बड़गांव कांटादूआरी, कोढारोटी, हरदीमहुआ, कोरियाघाट, कछार, सतरेंगा, गढ़, कदमझरिया, कोरई, गौरबोरा आदि गांव का दौरा किया गया।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना टीम के द्वारा इन वनांचल गांवों की पवित्र मिट्टी को संग्रह करते हुए 18 अप्रैल 2022 को बुढ़ादेव स्थापना के महाउद्दीम में राजधानी रायपुर पहुंचने के लिए उन्होंने गांव वासियों को न्योता दिया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको के सेवानिवृत्त कामगारों की हक और सम्मान की लड़ाई तेज़ — 15 अक्टूबर को एकता पीठ में होगी निर्णायक बैठक

स्थान: एकता पीठ परिसर, ऐक्टू यूनियन कार्यालय, बालकोनगर, कोरबासमय: प्रातः 11:30 बजे से कोरबा (आदिनिवासी)। बालको के सेवानिवृत्त श्रमिकों के...

More Articles Like This