रायपुर (आदिनिवासी)। जिला शिक्षा कार्यालय के 05 दल एवं विकासखण्ड स्तर के 04 दल कुल 09 दलों द्वारा अशासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया । इस निरीक्षण में निरीक्षण दल ने बच्चों द्वारा स्कुलो में उपयोग किया जाने वाले गणवेश, पुस्तक ,काॅपी की खरीदी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार पढ़ने वाले बच्चे भौतिक रूप से उपस्थित हो रहे है या नहीं का भी भौतिक सत्यापन किया गया ।
औचक निरीक्षण में निरीक्षण दलों द्वारा यह भी परीक्षण किया गया की स्कूल द्वारा निर्धारित शुल्क, फीस नियामक समिति द्वारा अनुमोदित है या नहीं, फीस वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक हुई हैं या नहीं इसकी भी जांच की गई । इसके अलावा स्कुलो में अग्निशमन यंत्र, पेय जल, शौचालयों की साफ-सफाई अध्यापन कक्ष की व्यवस्था, शिक्षकों की एवं बच्चों की उपस्थिति, बच्चो का (कोविड-19 ) टीकाकरण किया जा रहा है का भी निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण दल के अधिकारी द्वारा निरीक्षण किये गये स्कूलो का विवरण
दल क्र. 01. यशवंत सिंह वर्मा, सहायक जिला परियोजना अधिकारी जिला रायपुर छ.ग.,श्री दिनेश शर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग, श्री बलदाऊ सिंह ठाकुर व्याख्याता (एल.बी.) द्वारा मोनेट डी.ए.वी. मंदिर हसौद वि.ख.आरंग एवं साई पब्लिक स्कूल कुरूद बाराडेरा वि.खं.आरंग, दल क्र. 02 डी.एस. चैहान सहायक संचालक कार्या.जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, श्री ललित चन्द्राकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसींवा, श्री दिनेश कुमार साहू, व्याख्याता (एल.बी.) शा.उ.मा.वि. अमलीडीह रायपुर द्वारा अशा.विद्या.सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणीपुरम एवं शांतिविहार रायपुर।
दल क्र 03- श्रीमती इंदिरा गांधी, सहायक संचालक कार्या.जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, श्रीमती नीलम शर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा , श्री रविकांत डोये, कार्या.जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा अशा. विद्यालय रेयान इंटरनेशनल स्कूल वि.ख.धरसींवा, सेन्ट जेवियर स्कूल वि.ख.धरसींवा, एम.जी.एम.स्कूल अवन्ति विहार वि.ख.धरसींवा, रतन देवी डागा स्कूल सिवील लाईन रायपुर, दल क्र. 04- श्री के.एस. पटले, जिला मिशन समन्वयक, श्री आर.के.साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, श्री नंदकमार श्रीवास, व्याख्याता शा.उ.मा.वि. चंगोराभाठा द्वारा अशा.विद्यालय होली क्रास सिनीयर सेके.स्कूल पेंशनबाड़ा रायपुर,
दल क्र .05- श्री सत्यदेव वर्मा, एम.आई.एस.प्रशासक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, श्री छोटेलाल ऐनेश्वरीे व्याख्याता, शा.हाईस्कूल खमतराई आरंग, श्री पवन कुमार श्रीवास्तव व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. तिलक नगर रायपुर द्वारा अशा.विद्या. ब्रम्हविद ग्लोबल स्कूल भाठागांव, जागृति विद्यालय भाठागांव रायपुर दल क्र. 06 श्री संजयपुरी गोस्वामी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धरसींवा द्वारा नेशनल कान्वेंट स्कूल सुन्दर नगर रायपुर एवं बिन्दाबाई सोनकर उ.मा.वि. अश्वनी नगर रायपुर का निरीक्षण किया गया, दल क्र. 07. श्री श्री बी.एल.देवांगन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा द्वारा केरला पब्लिक स्कूल तिल्दा, शारदा पब्लिक स्कूल तिल्दा एवं सेन्चुरी सिमेन्ट स्कूल बैकुन्ठ तिल्दा का निरीक्षण किया गया । दल क्र 08. श्रीमती डेजीरानी जागड़े विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आरंग द्वारा कृष्णा पब्लिक स्कूल रसनी, जीवन ज्योति अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग, मदर्स प्राईड स्कूल आरंग एवं गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया गया ।
दल क्र. 09 श्री एम.मिंज विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर द्वारा हरिओम उ.मा.वि.अभनपुर, किड्स पैराडईस स्कूल अभनपुर, ग्रेसियस पब्लिक स्कूल अभनपुर, सरस्वती शिशु मंदिर, सूर्या पब्लिक स्कूल अभनपुर एवं ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल अभनपुर का औचक निरीक्षण किया गया । उक्त स्कूलों के निरीक्षणो में हरिओम उ.मा.वि.अभनपुर, में 8 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि पाई गई इस संबंध में संबधित शाला प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह ग्रेसियस पब्लिक स्कूल अभनपुर, सरस्वती शिशु मंदिर, सूर्या पब्लिक स्कूल अभनपुर एवं ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल अभनपुर स्कूल द्वारा निरीक्षण टीम को कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका । उन्हें तत्काल नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। साथ ही संबंधित शासकीय विद्यालय के नोडल अधिकारी को भी नोटिस जारी किया जा रहा है। अशासकीय विद्यालय रतन देवी डागा स्कूल सिविल लाईन रायपुर के प्राचार्य निरीक्षण अधिकारियों को फीस निर्धारण का समिति से अनुमोदन एवं समिति गठन संबंधी कोई भी दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे तथा गणवेश एवं काॅपी-किताब खरीदने हेतु स्कूल द्वारा दुकानंे निर्धारित की गई है।
उन्हें तत्काल नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है, अशासकीय विद्यालय होलीक्रास स्कूल पेंशन बाड़ा रायपुर के निरीक्षण में पेय जल गर्म पाया गया, फीस विवरण सूचना पटल एवं बालिका हेतु बाॅयो इन्सीनरेटर मशीन नहीं पाई गई जिसे तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये एवं पालन प्रतिवेदन मांगा गया ।