अपने यहां राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहा पाकिस्तान (pakistan) सीमा पार से अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार (international border) से आए दिए ड्रोन भेजे जाने की घटना सामने आती है. अब पंजाब के गुरदासपुर जिले के बॉर्डर आउट पोस्ट रोसा पर भारत- पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात ड्रोन (drone) की मूवमेंट देखी गई. पिछले महीने भी पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन दिखाई दिया था, जिसे बीएसएफ ने भगा दिया था.
गुरदासपुर जिले के बॉर्डर आउट पोस्ट रोसा पर देर रात ड्रोन का मूवमेंट पकड़े जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की ओर से ड्रोन पर फायर शुरू कर दी गई और लगातार फायरिंग के बीच ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा की तरफ लौट गया. इस घटना के बाद फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन की जा रही है.
फायरिंग के अलावा रोशनी छोड़ने वाले बंब भी दागे
सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग के अलावा रोशनी छोड़ने वाले गोले बंब भी दागे गए. हालांकि इस घटना के बाद सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और अलर्ट भी बढ़ा दिया गया है.