रविवार, दिसम्बर 8, 2024

प्री-मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल की अधीक्षिका सस्पेंड:सहायक आयुक्त और मंडल संयोजक को नोटिस; बच्चियों को भोजन नहीं मिलने पर दी थी ‘सब दुरुस्त’ की रिपोर्ट

Must Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में स्थित प्री-मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल में बच्चियों को भोजन नहीं मिलने की शिकायत के बाद प्रभारी अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त केएन मिश्रा और मंडल संयोजक सुरेश देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने हॉस्टल में दिक्कत होने के बावजूद व्यवस्था दुरुस्त होने की रिपोर्ट बना दी थी।

दरअसल, यह सारा विवाद सोमवार रात को सामने आया, जब ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर ने सहायक आयुक्त केएन मिश्रा को मरवाही विकासखंड के भर्री ढांड में हॉस्टल की जांच के लिए भेजा था। वहां सहायक आयुक्त सहित अन्य अफसरों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। जानकारी मिलने पर SDM हितेश्वरी बाघे और पुलिस पहुंची। ग्रामीणों को समझाइश देकर अफसरों को बाहर निकाला गया था।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

आरक्षक भर्ती 2024: नई तारीखें घोषित, 8 दिसंबर से फिर शुरू होगी प्रक्रिया!

रायगढ़ (आदिनिवासी)। जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई...

More Articles Like This