शनिवार, जून 14, 2025

गोरखनाथ मंदिर के बाद यूपी में सीएम हाउस की सुरक्षा भी बढ़ी, CRPF की टुकड़ियां तैनात

Must Read

गोरखनाथ मंदिर में के बाद अब मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई दी गई है. गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले की घटना के बाद सीएम हाउस की सुरक्षा मे बढ़ोत्तरी की गई है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर CRPF की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं. इसमें CRPF की 233 बटालियन की अल्फा यूनिट भी शामिल है. इससे पहले सुरक्षा की कमान PAC और जिला पुलिस के हाथों में थी.

वहीं दूसरी ओर गोरखनाथ मंदिर की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है. मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला है कि मुर्तज़ा ने घटना के दिन अब्दुल रहमान से बात की थी.

दोनों के बीच रोजाना कई बार बात होती थी. दोनों ने एक साथ नेपाल की यात्रा भी की थी.पी ATS की टीम अब्दुल रहमान से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा मुर्तज़ा सेवानिवृत्त IAS इफ़्तिख़ारुद्दीन से भी मिला था. अब्दुल रहमान को सहारनपुर से हिरासत में लिया गया

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

अहमदाबाद विमान हादसा: फ्लाइट AI-171 क्रैश में भारी जनहानि की आशंका, देशभर में शोक की लहर

नई दिल्ली/अहमदाबाद (आदिनिवासी)। अहमदाबाद में आज सुबह एक भयावह विमान हादसे में इंडिया एयरलाइंस की फ्लाइट ए.आई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने...

More Articles Like This